MP News : ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- ओला पीड़ितों को जल्द मिलेगा मुआवजा

Latest MP News : प्रकृति की मार से कराह उठे किसानों के मामले में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संवेदनशीलता दिखाते हुए जल्द मुआवजा दिलाने के लिए काम करने को कहा है।

Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, ग्वालियर. प्रकृति की मार से कराह उठे किसानों के मामले में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संवेदनशीलता दिखाते हुए जल्द मुआवजा दिलाने के लिए काम करने को कहा है। इस संबंध में तत्परता बरतते हुए उन्होंने अशोक नगर कलेक्टर को सर्वे कराकर सरकार को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

गौरतलब है कि बिगड़े मौसम के चलते गत दिवस अंचल में कई स्थानों पर बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो गर्इं। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने अशोक नगर जिले की मुंगावली तहसील में किसानों के सामने गंभीर संकट खड़ा कर दिया है। तेज बरसात और ओलों से यहां हजारों किसानों की फसल तबाह हो गई हैं।

बता दें कि इस दौरान मुंगावली क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों में भारी नुकसान हुआ है। किसानों के दर्द को देखते हुए केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तत्काल कलेक्टर आर उमा माहेश्वरी से फोन पर चर्चा करते हुए किसानों को हुए नुकसान का शीघ्र सर्वे कराते हुए सरकार को रिपोर्ट भेजकर मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि शुक्रवार को बेमिजाज मौसम ने ग्वालियर-चंबल अंचल के कई जिलो में किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दीं। मुंगावली में अचानक तेज बारिश के साथ ओले गिरने से किसानों की खड़ीं फसलें तबाह हो गई हैं। इस बात की खबर जैसे ही केन्द्रीय मंत्री सिंधिया तक पहुंची वैसे ही उन्होंने जिला कलेक्टर को फोन पर चर्चा की।

उन्होंने स्पष्ट तौर पर निर्देश देते हुए कहा कि ओलावृष्टि से तबाह हुई फसल का तत्काल सर्वे किया जाए। सर्वे रिर्पोट को शीघ्र ही शासन को भेजा जाए और पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने किसानों से आग्रह किया है कि यह प्राकृतिक प्रकोप है। इसे टाला नहीं जा सकता था लेकिन वे परेशान न हों हम आपकी हर संभव मदद करेंगे।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button