MP News : भोपाल में 7 डिग्री तक चढ़ा पारा, सर्दी से राहत

Latest MP News : राजधानी में दक्षिणी हवाओं के दखल से मौसम के तेवर पूरी तरह बदल दिए। ठंड से ठिठुर रहे शहर में अधिकतम तापमान 48 घंटों में ही 7 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा चढ़ गया।

Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. राजधानी में दक्षिणी हवाओं के दखल से मौसम के तेवर पूरी तरह बदल दिए। ठंड से ठिठुर रहे शहर में अधिकतम तापमान 48 घंटों में ही 7 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा चढ़ गया। शनिवार को दिन का पारा 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसमें 2.1 डिग्री की बढ़ोतरी हुई।

भोपाल में अधिकतम तापमान खंडवा, खरगोन, नर्मदापुरम, मंडला और उमरिया के बाद प्रदेश में सबसे ज्यादा रहा। अगले 24 घंटों के बारे में मौसम विभाग का अनुमान कि आसमान में बादल छाने से आद्रता का प्रतिशत 96 हो गया है। इसके कारण सुबह के समय हल्की धुंध रहने के कारण दृश्यता 1000 मीटर तक रह गई थी। दिन में तो सर्दी से राहत है लेकिन रात का पारा 13 डिग्री के आसपास रहने से ठंड से हल्की राहत मिलने की संभावना है।

पूर्वी मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान रीवा के सिरमौर में 4.2, सेमरिया में चार, मनगवां में तीन, मऊगंज में 0.5 मिलीमीटर वर्षा हुई। सतना के सोहावल में 3.6, रघुराजनगर में 2.4 मिलीमीटर वर्षा हुई। कटनी के सिंगोड़ी में 1.5, विजयराघवगढ़ में एक एवं कटनी शहर में 0.6 मिलीमीटर वर्षा हुई। शनिवार सुबह रीवा में 50 मीटर, खजुराहो में 200 मीटर, ग्वालियर में 500 मीटर एवं भोपाल में 1000 मीटर दृश्यता रही।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button