MP News: आयुष विभाग भोपाल द्वारा नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर किया गया योगाभ्यास का आयोजन

MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. संचालनालय आयुष विभाग भोपाल मध्य प्रदेश द्वारा जारी निर्देशों के परिपालन में समूचे मध्य प्रदेश में जिला आयुष विभाग के आयोजकत्व में नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास किया गया।
गौरतलब है कि 21 जून 2023 को नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयुष विभाग जिला भोपाल द्वारा नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास का आयोजन किया गया। संचालनालय आयुष विभाग भोपाल मध्य प्रदेश द्वारा जारी निर्देशों के परिपालन में समूचे मध्य प्रदेश में जिला आयुष विभाग के आयोजकत्व में नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सूट योगाभ्यास किया गया।
गौरतलब है कि 21 जून 2023 को नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राज्य शासन द्वारा ऐतिहासिक स्थलों को चयनित कार निर्धारित प्रोटोकाल के तहत निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत योगाभ्यास आयोजित करने के निर्देश समस्त जिलों के प्रमुख अधिकारियों को प्रदान किए गए थे।
Also Read: MP Election 2023: विधायक विष्णु खत्री बोले- घर घर जाकर किया जाएगा सघन जनसंपर्क
इस अवसर पर आयुष विभाग जिला भोपाल के तत्वाधान में रानी कमलापति महल कमला पार्क भोपाल में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों उपस्थिति में योगाभ्यास का आयोजन किया गया।
नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ आमंत्रित मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि क्षेत्रीय पार्षद समर हुजूर, डॉ एस पी संभागीय आयुष अधिकारी भोपाल एवं कार्यक्रम के आयोजक डॉ अंतिम द्वारा जिला आयुष अधिकारी भोपाल द्वारा भगवान धनवंतरी जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन तिलक एवं पुष्प अर्पण कर किया गया।
Also Read: Kaaba Viral VIDEO: हज यात्रियों ने काबा में मांगी BJP और RSS की बर्बादी की दुआ?, देखें वीडियो
दीप प्रज्वलन तिलक एवं पुष्प अर्पण उपरांत डॉक्टर लतिका मंगल द्वारा ओंकार एवं सूक्तियों का उच्चारण किया गया। योग प्रशिक्षक लक्ष्मी भदोरिया एवं पूजा परिहार द्वारा योगाभ्यास का प्रदर्शन कर उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विधिवत योग अभ्यास से होने बाले लाभों की जानकारी प्रदान की गई। समस्त अधिकारियों द्वारा योग अभ्यास किया गया। इस दौरान डॉ. आफ़ताब मुस्तकीम, डॉ. सुधीर पांडे, डॉ. ए. पी. एस. बुंदेला, डॉ. अंचलेश मिश्रा, डॉ. वंदना तिवारी, डॉ. अखिलेश राठौर, डॉ. दिनेश गौर, डॉ. प्रीति थॉमस, डॉ. प्रियेश दीक्षित, डॉ. प्रीति तेलंग, डॉ. गुफ़रान, डॉ. मेहमूद खान, डॉ. शंकर सांवले, आर. के. जैन, संदीप जैन, मोहित गुप्ता, मोनालीसा चंदू, उत्तम चौकीकर, लक्ष्मी राउत, पुष्पा रहेंगधाले, प्रभा ठाकरे,माया वनबाले, आभा अवस्थी सहित आयुष विभाग जिला भोपाल के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आज़म अधीक्षक यूनानी फॉर्मेसी द्वारा किया गया, डॉ. गुफरान नोडल अधिकारी रहे। सौरभ श्रीवास्तव, विजय धुरिया, अनवार खान, सुदेश जानपुरे, जगदीश राठौर, लल्लू सिंह द्वारा व्यवस्थापक के रूप मे कार्य किया गया। कार्यक्रम के अंत में जिला आयुष विभाग भोपाल द्वारा उपस्थित जन समूह को स्वल्पाहार करवाया गया। उक्त जानकारी संदीप जैन शासकीय आयुर्वेद औषधालय द्वारा प्रदान की गई।
https://www.ujjwalpradesh.com/state/madhya-pradesh/bhopal/mp-news-fire-department-should-be-independent-if-the-fire-act-is-made-in-the-state/