MP News: नवनियुक्त शिक्षकों नहीं पहुंच रहे पदस्थापना स्थलों पर, नियुक्तियां हुई निरस्त

Latest MP News: शासकीय नौकरी में चयन के बाद पोस्टिंग हो जाने के बाद भी नवनियुक्त शिक्षक अपने पदस्थापना स्थलों पर ज्वाईन करने नहीं पहुच रहे है। ऐसे चार शिक्षकों की नियुक्ति राज्य सरकार ने निरस्त कर दी है।

Latest MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. शासकीय नौकरी में चयन के बाद पोस्टिंग हो जाने के बाद भी नवनियुक्त शिक्षक अपने पदस्थापना स्थलों पर ज्वाईन करने नहीं पहुच रहे है। ऐसे चार शिक्षकों की नियुक्ति राज्य सरकार ने निरस्त कर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गणित विषय की शिक्षक अंजली व्यास की नियुक्ति 29 जुलाई 2022 को मुरैना,श्योपुर में की गई थी।

महेन्द्र कुमार शर्मा संस्कृत विषय के शिक्षक पद पर 30 नवंबर 2022 को मुरैना, श्योपुर में पदस्थ किए गए थे। चांदनी अहिरवार की तैनाती सामाजिक विज्ञान शिक्षक के पद पर 29 दिसंबर 2021 में चंबल संभाग में की गई थी। इसी तरह रिंकी प्रजापति की सामाजिक विज्ञान शिक्षक के पद पर 30 नवंबर 2022 को चंबल संभाग में नियुक्ति की गई थी। लंबे समय तक इन शिक्षकों ने चयन और पोस्टिंग के बाद भी अपने पदस्थापना स्थलों पर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण नहीं किया।

ALSO READ: इंदौर में बांटे गए विवादित पर्चे, नरोत्तम मिश्रा ने दिए कार्रवाई के निर्देश

आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने पद पर उपस्थिति नहीं होंने वाले ऐसे सभी नवनियुक्त शिक्षकों की नियुक्तियां निरस्त करने के निर्देश दिए है। इसके बाद सहायक आयुक्त श्योपुर ने इन सभी शिक्षकों की नियुक्तियां निरस्त कर दी है। अब ये चाहकर भी अपनी नौकरी दुबारा ज्वाईन नहीं कर पाएंगे। इनके स्थान पर दूसरे वेटिंग वाले प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों को इन नौकरियों के लिए मौका दिया जाएगा।

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का लोकप्रिय हिंदी समाचार पोर्टल, आपके शहर
की ताजा खबरें व रोचक जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़े…

Join WhatsApp Group Click Here
HOME PAGE Click Here

MP Board 10th 12th Result 2023 Out: एमपी बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट, यहाँ से करें Download

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button