MP News : अब पुलिसकर्मियों की बेटियों को मिलेगी हॉस्टल व्यवस्था

Latest MP News : आरक्षक से लेकर निरीक्षक स्तर तक के पुलिसकर्मियों और अफसरों की बच्चियों के लिए प्रदेश के भोपाल, इंदौर और ग्वालियर शहरों में हॉस्टल की व्यवस्था पुलिस मुख्यालय करने जा रहा है।

Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. आरक्षक से लेकर निरीक्षक स्तर तक के पुलिसकर्मियों और अफसरों की बच्चियों के लिए प्रदेश के भोपाल, इंदौर और ग्वालियर शहरों में हॉस्टल की व्यवस्था पुलिस मुख्यालय करने जा रहा है। यह हॉस्टल एक जुलाई से शुरू करने की तैयारी है। इन तीनों हॉस्टल में पांच सौ से ज्यादा बच्चियां रहकर इन शहरों में अपनी पढ़ाई कर सकती है। प्रदेश पुलिस में पहली बार पुलिस जवानों और अफसरों की बच्चियों के लिए यह व्यवस्था की गई है।

पुलिसकर्मियों और अफसरों की बेटियों के लिए हॉस्टल बनाने की प्रक्रिया करीब 6 साल पहले शुरू हुई थी। अब ये अपने अंतिम चरण में हैं। डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना ने एक जुलाई से इन हॉस्टल को शुरू करने के निर्देश दिए हैं। जिसमें 18 से 26 वर्ष तक की बच्चियां रहकर पढ़ाई कर सकती है। भोपाल में 208, इंदौर में 162 और ग्वालियर में 148 बच्चियों के रहने की व्यवस्था इन हॉस्टल में रहेगी।

पुलिस कल्याण शाखा ने तय किया है कि इसमें किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश चार साल की अवधि तक ही दिया जाएगा। चार साल से ज्यादा हॉस्टल के उपयोग की पात्रता किसी को नहीं दी जाएगी। साथ ही यह भी तय कर दिया गया है कि ये हॉस्टल जिला पुलिस बल संचालित करेगा। हॉस्टल के लिए एक समिति बनाई जाएगी। जिसमें भोपाल और इंदौर के संबंधित जोन के डीसीपी के अध्यक्ष होंगे।

वहीं पुलिस कमिश्नर किसी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त या सहायक आयुक्त स्तर की महिला पुलिस अधिकारी को इस समिति का सचिव बनाया जाएगा। ग्वालियर में इस समिति के अध्यक्ष एसपी होंगे। हालांकि इन हॉस्टल में किराया कितना देना होगा यह तय नहीं किया गया है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button