MP News : अब परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस तीन घंटे में होगा तैयार

मध्य प्रदेश में अब परिवहन विभाग परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) तीन घंटे के भीतर बनाकर देने की तैयारी में है।

MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. राजधानी सहित प्रदेश के कुछ जिलों में परिवहन विभाग अब परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) तीन घंटे के भीतर बनाकर देने की तैयारी में है। इसके लिए आवेदकों को एक स्ट्रीम के करीब 300 रु. ज्यादा देने होंगे। यानी यदि किसी वाहन चालक को दो के साथ चार पहिया वाहन का डीएल चाहिए, तो उसे तय फीस के अलावा दोनों स्ट्रीम के 300-300 के हिसाब से 600 रुपए अतिरिक्त देना होंगे।

पहले चरण में उन्हें DL दिए जाएंगे, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त ड्राइविंग स्कूल से गाड़ी चलाना सीखा है और इसका उनके पास सर्टिफिकेट है। वर्तमान में परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस की फीस 1400 रुपए निर्धारित है। ऐसे में अब दो हजार से अधिक रुपए खर्च करने होंगे।

भोपाल में शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट

परिवहन अधिकारियों के अनुसार इस व्यवस्था को एनआईसी के अफसर देख रहे हैं। उन्हें सॉफ्टवेयर में परिवर्तन करने व सिस्टम के अपग्रेडेशन के निर्देश दे दिए गए हैं। संभवत: एक जनवरी, 2023 के बाद डाटा इंटीग्रेशन सहित अन्य कार्य पूरे होते ही शुरूआत की जा सकती है। भोपाल आरटीओ में अभी हर दिन 300 डीएल बनाए जाते हैं।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button