MP News: प्रदेश में अब PG में एक साथ दो डिग्री ले सकेंगे छात्र

MP News: राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत इस सत्र से PG में छात्र एक साथ दो डिग्री ले सकेंगे। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।

MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत सत्र 2025-26 से स्नातकोत्तर (PG) में छात्र अब एक साथ दो डिग्री ले सकेंगे। उच्च शिक्षा विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी है। UGC द्वारा PG पाठ्यक्रम के लिए जारी करिकुलम और क्रेडिट फ्रेमवर्क के आधार पर यह अधिसूचना जारी की गई है।

अब विद्यार्थियों को अपनी पसंदीदा डिग्री चुनने में विषय आदि संबंधी कोई रुकावट नहीं होगी। उदाहरण के लिए, यदि कोई विद्यार्थी MA कर रहा है तो उसी विश्वविद्यालय या महाविद्यालय से M.Com या MSC की डिग्री ले सकता है। अगर दोनों डिग्री की परीक्षाएं एक साथ होंगी तो उसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय या महाविद्यालय की नहीं होगी।

होगी समय की बचत

  • यदि छात्र एक साथ दो डिग्री करेंगे तो उनके समय की बचत होगी।
  • वे एक साथ दो डिग्री एक साल में पूरी कर सकेंगे।
  • इससे उनके पास आगे करियर में ज्यादा विकल्प उपलब्ध होंगे।
  • विद्यार्थियों को विषय चुनने की स्वंतत्रता होगी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत मल्टीडिस्पिलनरी (बहुविषयक) को बढ़ावा दिया जा रहा है।
  • अब यूजी या पीजी के विद्यार्थियों के पास कोई भी विषय चुनने की स्वंतत्रता होगी।
  • विद्यार्थियों को यह बाध्यता नहीं होगी कि उन्होंने 12वीं में जो विषय लिया है,उसी में पढ़ना है।
  • विद्यार्थी किसी भी विषय को लेकर आगे पढ़ाई कर सकते हैं।

कई विकल्प भी होंगे

  • विद्यार्थियों को डिग्री में किसी एक विषय में कुल क्रेडिट का 50 प्रतिशत हासिल करना होगा।
  • बाकी क्रेडिट स्किल कोर्स, इंटर्नशिप और अन्य विषयों से लिए जा सकते हैं।
  • पीजी पाठ्यक्रम के लिए दो या एक साल का समय होगा।
  • इस सुविधा का लाभ उठाकर विद्यार्थी कम समय में डिग्री पूरी करेंगे।
  • पहले या दूसरे सेमेस्टर के परिणाम के आधार पर विकल्प चुन सकते हैं।

ये तीन विकल्प होंगे कोर्स वर्क

  • इस विकल्प में विद्यार्थी केवल निर्धारित पाठ्यक्रम (थ्योरी पेपर, प्रैक्टिकल, असाइनमेंट आदि) को पढ़ते हैं और पूरा करते हैं।
  • यह उनके लिए उपयुक्त है जो अकादमिक ज्ञान लेना चाहते हैं, लेकिन शोध के क्षेत्र में नहीं जाना चाहते।
  • कोर्स वर्क व रिसर्च वर्क (डिसटेंशन/प्रोजेक्ट)- इसमें विद्यार्थी पाठ्यक्रम के साथ-साथ एक रिसर्च प्रोजेक्ट, थीसिस या डिजरटेशन भी करते हैं।
  • यह उन विद्यार्थियों के लिए है जो आगे पीएचडी, रिसर्च या अकादमिक क्षेत्र में जाना चाहते हैं।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button