MP News: धू-धू कर जलने लगी ओमनी, पीड़ित ने थाने पहुंचकर की शिकायत, जानें क्या हैं मामला

Latest MP News: सारंगपुर से 20 किलोमीटर दूर हराना गांव में खड़ी ओमनी वेन में स्टार्ट करते समय आग लग गयी। अचानक आग पकड़ते ही धू-धू कर जलती वेन को देखकर कार मालिक ने कूदकर जान बचाई।

Latest MP News: उज्जवल प्रदेश, सारंगपुर. सारंगपुर से 20 किलोमीटर दूर हराना गांव में खड़ी ओमनी वेन में स्टार्ट करते समय आग लग गयी। अचानक आग पकड़ते ही धू-धू कर जलती वेन को देखकर कार मालिक ने कूदकर जान बचाई। बताया जा रहा वेन में पीछे लगे LPG कनेक्शन ने स्टार्ट करते ही आग पकड़ ली। कार पूरी तरह जलकर नष्ट होने की सूचना कार मालिक ने लीमाचौहान थाने में की है।

मंगलवार को दोपहर में लीमाचौहान थाने में शिकायत लेकर पहुंचे मनोहर पिता मांगीलाल पुष्पद ने बताया की रोज की तरह वो ओमनी वेन स्टार्ट करने आया था ताकि बैटरी डिस्चार्ज न हो। लेकिन जैसे ही कार स्टार्ट की कार के पीछे लगे LPG किट ने आग पकड़ ली। आग देखकर कार से कूदकर जान बचाई और आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो गयी।

लीमा चौहान थाना प्रभारी अनिल राहोरिया ने बताया की कार में अचानक आग लगने का आवेदन आया है। मामले को विवेचना में लिया जा रहा है। घटना सुबह 8 बजे की बताई जा रही है, ज़ब युवक रोज की तरह घर से दूर बाड़िया में रखी कार स्टार्ट करने पहुंचा था।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शेड्यूल हुआ जारी, 23 फरवरी को होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button