MP News: सिवनी में रनवे पर पलटा विमान, घटना छुपाने के लिए अधिकारियों ने किया ये कारनामा
MP News: मध्यप्रदेश से विमान दुर्घटना की एक खबर सामने आ रही हैं। जिसमें संतुलन बिगड़ने से रनवे लैंडिंग के वक्त विमान हवाई पट्टी पर पलट गया।

MP News: जेएनएन, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के सुकतरा रनवे (हवाई पट्टी) पर एक ट्रेनी एअरक्राफ्ट लैंडिंग के वक्त क्रैश होने से बच गया। दरअसल, रनवे पर लैंडिंग करते समय ट्रेनी विमान अचानक पलट गया।
कैसे हुआ हादसा?
बताया गया कि संतुलन बिगड़ने की वजह से यह हादसा हुआ है। हालांकि, इस घटना में विमान उड़ा रहा ट्रेनी पायलट बाल-बाल बच गया। विमान रेड बर्ड एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का था।
ट्रेनी पायलट विमान को रनवे पर लैंड करा रहा था, इसी दौरान संतुलन बिगड़ गया और विमान हवाई पट्टी पर पलट गया। गनीमत यह रही कि विमान में आग नहीं लगी और कोई जनहानि नहीं हुई।
यह विडियों भी देखें..
Trainee Aircraft Accident: एमपी के सिवनी में लैंडिंग के दौरान ट्रेनी विमान फिसलकर पलटा… घटना छुपाने के लिए तिरपाल से ढक दिया https://t.co/ir38fQxQhD pic.twitter.com/qPElZjqD0t
— NaiDunia (@Nai_Dunia) May 30, 2025
घटना के बाद अधिकारियों की करतूत
घटना के बाद रेड बर्ड एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों ने आनन-फानन में घटना को छुपाने के लिए रनवे पर पलटे विमान को तिरपाल से ढंक दिया।