MP News: प्रदेश में 23 से शुरू होगी कॉलेजों में अतिथि विद्वानों की भर्ती

Latest MP News: कालेजों में अतिथि विद्वानों की नियुक्ति की प्रक्रिया एक बार फिर शुरू हो गई है। इसकी समय सारिणी उच्च शिक्षा विभाग ने जारी कर दी है। यह प्रक्रिया 23 मई से शुरू होकर 7 जून तक चलेगी।

Latest MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. कालेजों में अतिथि विद्वानों की नियुक्ति की प्रक्रिया एक बार फिर शुरू हो गई है। इसकी समय सारिणी उच्च शिक्षा विभाग ने जारी कर दी है। यह प्रक्रिया 23 मई से शुरू होकर 7 जून तक चलेगी। विभाग द्वारा जारी अतिथि विद्वानों की नियुक्ति प्रक्रिया में पहले सभी प्राचार्यों को रिक्त पदों की जानकारी भेजनी होगी।

उसके बाद अभ्यर्थी चॉइस फिलिंग करके डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन करवाएंगे फिर मेरिट जारी होगी और ज्वाइन करेंगे। इधर महाविद्यालयीन अतिथि विद्वान संयुक्त मोर्चा ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए सवाल किया कि आखिर कब तक सरकार इस शोषणकारी अतिथि विद्वान व्यवस्था को तक जारी रखेगी।

Also Read: जिनके पास नहीं हैं बैंक अकाउंट, वो कहां और कैसे बदल सकेंगे 2000 रुपये के नोट?

मोर्चा के मीडिया प्रभारी डॉ. आशीष पांडेय ने कहा कि पिछले दो दशकों से ज्यादा समय से अतिथि विद्वान आर्थिक बदहाली अनिश्चित भविष्य के बावजूद सेवा दे रहे हैं, लेकिन सरकार आज तक अतिथि विद्वानों को नियमित कर उनके नाम से अतिथि नहीं हटा पाई। इनमें से कई अतिथि विद्वान कॉलेजों में 25 वर्षों से सेवाएं दे रहे हैं। वहीं असिस्टेंट प्रोफेसरों को नियुक्ति के बाद कई अतिथियों को फालेन आउट कर घर बैठा दिया गया है।

Gold Rate Today 20 May 2023: 2000 के नोट बंद होने की खबर से सोना 70 हजार तो चांदी 80 हजार के पार

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button