MP News: बजरंग दल बैन मुद्दे पर पलटवार, देशभर में हनुमान चालीसा का पाठ वहीं मप्र में कांग्रेस बनी हनुमान भक्त

Latest MP News: बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद मंगलवार को देशभर के प्रमुख मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। संगठनों ने इसे ‘हनुमत शक्ति जागरण अभियान’ नाम दिया है।

Latest MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद मंगलवार को देशभर के प्रमुख मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। संगठनों ने इसे ‘हनुमत शक्ति जागरण अभियान’ नाम दिया है। ये फैसला कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए जारी किए गए कांग्रेस के घोषणा पत्र के बाद लिया गया है।

दरअसल, कर्नाटक चुनाव में बजरंग दल और बजरंग बली की एंट्री उस वक्त हुई, जब कांग्रेस ने पिछले हफ्ते घोषणापत्र जारी किया था। इसमें कहा, राज्य में सरकार में आते ही वह बजरंग दल, पीएफआई समेत जाति और धर्म के आधार पर समुदायों के बीच नफरत फैलाने वाले सभी संगठनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए बैन लगाएगी।

बीजेपी ने इसे राजनीतिक मुद्दा बनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम बीजेपी नेताओं के भाषणों में बजरंग बली के जयकारे लगाए जाने लगे। पीएम मोदी ने एक सभा में कहा , कांग्रेस ने पहले रामलला को ताले में रखा अब बजरंग बली को मानने वालों पर प्रतिबंध लगाना चाहती है।

ALSO READ: छात्रों की प्रोफाइल अपडेट नहीं होने से उनके खातों में नहीं पहुंच रही स्कॉलरशिप

राज्य में 10 मई को वोटिंग है। इससे पहले बजरंग दल और बीएचपी का हनुमान चालीसा कार्यक्रम इसी अभियान से जुड़ा हिस्सा माना जा रहा है। बीएचपी ने कहा है कि कांग्रेस का घोषणा पत्र बहुत ही अपमानजनक है। इसीलिए हमने इस कार्यक्रम का आयोजन किया है, ताकि बजरंग बली कांग्रेस और अन्य संगठनों को सद्बुद्धि दें।

छिंदवाड़ा में कांग्रेस ने सुंदरकांड से शुरू की ‘नारी सम्मान’ योजना

इधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ नारी सम्मान योजना को शुरू करने से पहले अपने को हनुमान भक्त के रूप में भी एक बार फिर से प्रदेश की जनता के सामने प्रस्तुत किया। कमलनाथ ने इस योजना की शुरूआत छिंदवाड़ा जिले के परासिया से की। योजना की शुरूआत करने से पहले कार्यक्रम स्थल पर उन्होंने सुंदरकांड का पाठ करवाया।

ALSO READ: अब FDR तकनीक से बनेंगी प्रदेश में क्वालिटी सड़कें, लागत भी होगी आधी

सुंदरकांड में कमलनाथ और नकुलनाथ भी शामिल हुए। सुंदरकांड का पाठ पूरा होते ही प्रदेश कांग्रेस के सभी नेता अलग-अलग जिला मुख्यालय पर इस योजना को लेकर पत्रकार वार्ता की और योजना के तहत फार्म भरवाने का सिलसिला शुरू किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने छिंदवाड़ा जिले के परासिया में नारी सम्मान योजना की शुरुआत की।

ALSO READ: 31 मई को जारी होगी लाडली बहना योजना की लिस्ट, हेल्पलाइन नंबर जारी 

प्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना के तोड़ के रूप में कांग्रेस यह योजना लेकर आई है। इस योजना के जरिए ढाई करोड़ मतदाओं को प्रभावित करने का कांग्रेस इस योजना के जरिए काम करेगी। वहीं सुरेश पचौरी और दीपक जोशी ने भोपाल में इस योजना को लेकर पत्रकार वार्ता की।

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का लोकप्रिय हिंदी समाचार पोर्टल, आपके शहर
की ताजा खबरें व रोचक जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़े…

Join WhatsApp Group Click Here
HOME PAGE Click Here

MP Shivraj Cabinet : ‘डिफॉल्टर किसानों का ब्याज भरेगी सरकार, गेहूं खरीदी की सीमा भी बढ़ाई

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button