MP News: बच्चों के ज्ञान कौशल को बढ़ाने निपुण प्रोफेशनल्स प्रोग्राम होगा लांच
Latest MP News: प्रदेश के स्कूली बच्चों के माइंड पावर को बढ़ाने के लिए अब प्रदेश में मध्यप्रदेश निपुण प्रोफेशनल प्रोग्राम लांच किया जाएगा। एक मई से प्रारंभ हो रहे इस प्रोग्राम के जरिए भारत सरकार की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लक्ष्यों को पूरा किया जाएगा

Latest MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. प्रदेश के स्कूली बच्चों के माइंड पावर को बढ़ाने के लिए अब प्रदेश में मध्यप्रदेश निपुण प्रोफेशनल प्रोग्राम लांच किया जाएगा। एक मई से प्रारंभ हो रहे इस प्रोग्राम के जरिए भारत सरकार की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लक्ष्यों को पूरा किया जाएगा और बच्चों के ज्ञान कौशल को बढ़ाने का काम किया जाएगा।
नई शिक्षा नीति में प्राथमिक विद्यालयों में मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान को वर्ष 2026-27 तक प्राप्त करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। मध्यप्रदेश में पहले से ही मिशन अंकुर चल रहा है। इसके तहत राज्य के 52 जिलो में 23 लाख प्राथमिक विद्यालयों के 18 लाख शिक्षक और 92 हजार 500 स्कूल सम्मिलित होंगे।
ALSO READ: प्रदेश में अब वाट्सएप पर भी मिल जाएगी नगरीय निकायों की आनलाइन सेवाएं
मिशन अंकुर के क्रियान्वयन में जिला प्रशासन को उचित सहयोग प्रदान करने की दृष्टि से राज्य द्वारा मध्यप्रदेश निपुण प्रोफेशन्ल्स कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभापूर्ण और प्रेरित युवा माह अगस्त 2023 से दो वर्ष के लिए सभी 52 जिलों में काम करेंगे।
ALSO READ: 32 IPS अफसरों को बायपास कर SPS अफसरों को बनाया गया SP
यह निपुण प्रोफेशनल्स मिशन अंकुर के क्रियान्वयन में प्राथमिक कक्षाओं में मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान के सुचारु संचालन के लिए शिक्षा विभाग और डीपीसी कार्यालय को तकनीकी सहयोग प्रदान करेंगे और मिशन के नोडल सदस्य के रुप में काम करेंगे। मध्यप्रदेश में मध्यप्रदेश निपुण प्रोफशनल्स प्रोग्राम का लांच एक मई 2023 को शाम चार से पांच बजे के बीच किया जाएगा। इस इवेंट में समग्र शिक्षा अभियान के जिला स्तरीय सभी अधिकारी ऑनलाईन कार्यक्रम के माध्यम से सम्मिलित होंगे।
यह होगा फायदा
मिशन अंकुर के साथ मध्यप्रदेश निपुण प्रोफेशनल्स प्रोग्राम के शुरू होने के बाद प्राथमिक कक्षाओं में अध्ययनरत बच्चों में मूलभूत पढ़ने के कौशल और आधारभूत गणित के सवालों जैसे जोड़ और घटाव को हल करने की उसकी क्षमता को बढ़ाया जाएगा। बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान भविष्य की स्कूली शिक्षा और आजीवन सीखने की कला के लिए एक आवश्यक आधार और अनिवार्य शर्त है। मिशन निपुण प्रोफेशनल्स प्रोग्राम इसकी पूर्र्ति करेगा।
https://ujjwalpradesh.com/career-results/mp-teacher-recruitment-bumper-recruitment/