MP News: ढाई साल की बच्ची बोरवेल में गिरी, SDM मौके पर पहुंचे, बचाव कार्य शुरू
Latest MP News: जिले के पथरिया थाना क्षेत्र के गांव कजरी बरखेड़ा में मंगलवार को एक ढाई साल की बच्ची घर के आंगन में खुले पड़े बोरवेल में गिर गई। बच्ची का नाम अस्मिता पिता इंदर सिंह (पप्पू) बताया गया है।

Latest MP News: उज्जवल प्रदेश, विदिशा. जिले के पथरिया थाना क्षेत्र के गांव कजरी बरखेड़ा में मंगलवार को एक ढाई साल की बच्ची घर के आंगन में खुले पड़े बोरवेल में गिर गई। बच्ची का नाम अस्मिता पिता इंदर सिंह (पप्पू) बताया गया है। बोरवेल की गहराई करीब 15 फीट बताई जा रही है।
एसडीएम हर्षल चौधरी मौके पर पहुंच गए है। उनके मुताबिक बचाव कार्य शुरू कर दिया है। जेसीबी से बोरवेल के आसपास खोदाई की जा रही है। रस्सी के सहारे भी बच्ची को बोलवेल से बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने घटना की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन के अधकारियों से बात की और घटना के बारे में अपडेट लिया। उन्होंने युद्धस्तर पर बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।