MP News: शासकीय हाइस्कूल पिपरिया गोली में नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास का किया गया आयोजन

MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. शासकीय हाइस्कूल पिपरिया गोली विकासखंड अब्दुल्लागंज जिला रायसेन में नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग अभ्यास का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष साधना सरदार सिंह की उपस्थिति मे विद्यालय परिवार एवं ग्राम पंचायत अंतर्गत सभी शासकीय संस्थाओ के अधिकारी कर्मचारियों ने भारी संख्या मे उपस्थित होकर योग अभ्यास किया। योग प्रशिक्षक हरनाम सिंह स्वामी रामचंद मिशन हार्ड फिटनेस योग संस्था के सक्रिय सदस्य द्वारा छात्र छात्राओं सहित उपस्थित जन समूह को निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत योग अभ्यास का प्रदर्शन कर विधिवत योगभ्यास से होने बाले लाभों की जनकारी दी।

2 70 MP News: शासकीय हाइस्कूल पिपरिया गोली में नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास का किया गया आयोजन

उपस्थित छात्र छात्राओं, समस्त अधिकारी कर्मचारियों सहित उपस्थित जन समूह ने सामूहिक योग अभ्यास किया। इस दौरान विनय दीक्षित प्राचार्य शासकीय हाइस्कूल पिपरिया गोली, चारु महेश्वरी, रमेश भवर, नीरज कहार प्रभारी शासकीय होम्योपेथिक औषधालय पिपरिया गोली भगवत सिंह कुमरे सहायक सचिव ग्राम पंचायत पिपरिया गोली, नेतराम विश्वकर्मा, पार्वती देवी, समस्त अधिकारी, कर्मचारी सहित ग्राम के गणमान्य नागरिकों की भारी संख्या में उपस्थिति रही।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button