MP Police Transfer: एमपी में 64 DSP, 3 ADSP के हुए तबादले, यहाँ देखे लिस्ट
MP Police Transfer News: मध्य प्रदेश गृह विभाग ने 64 डीएसपी और 3 एडिशनल एसपी के तबादलों की सूची जारी की है. इस फेरबदल में कई जिलों के अधिकारी प्रभावित हुए हैं और उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.

MP Police Transfer News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मध्य प्रदेश की विधानसभा के बजट सत्र के पहले गृह विभाग ने प्रदेश के 64 DSP और तीन एडिशनल SP स्तर के अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की है. इस सूची में मध्य प्रदेश के अधिकांश जिले प्रभावित हुए हैं. मध्य प्रदेश के गृह विभाग के उप सचिव डॉक्टर इच्छित गढ़पाले ने बताया कि मध्य प्रदेश में 64 DSP के तबादले की सूची जारी की गई है. इस सूची में राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी शामिल है. इसके अलावा तीन एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारी दी गई है.
इन्हें मिली नई जिम्मेदारी | MP Police Transfer
उन्होंने बताया कि रीवा में पोस्टेड एडिशनल एसपी दिनेश कुमार कौशल को विशेष शाखा भोपाल में नई जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह भोपाल में विशेष शाखा में सदस्य अमित सक्सेना को एआईजी पुलिस मुख्यालय भोपाल के रूप में पोस्टिंग दी गई है. इसी तरह विशेष शाखा रीवा में पदस्थ एडिशन एसपी संतोष सिंह भदोरिया को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल में पोस्टिंग दी गई है.
किसके कहां हुए Transfer
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त भोपाल मयूर खंडेलवाल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उज्जैन, इंदौर में पोस्टेड नरेंद्र रावत को एडिशनल एसपी खरगोन, ग्वालियर सीएसपी आयुष गुप्ता को एडिशनल छिंदवाड़ा, अभिषेक रंजन को एडिशनल एसपी सिंगरौली, सतना में पोस्टेड विदिता डागर को एडिशनल एसपी छतरपुर, आदर्श कांत शुक्ला को एडिशनल एसपी बेहर, सीहोर एडिशनल एसपी गितेश गर्ग को एडिशनल एसपी धार, रीवा से ओमप्रकाश को बालाघाट, चंबल जोन में पोस्टेड राजेश कुमार शर्मा को इंदौर, पीटीएस पंचमढी से निमिषा पांडे को भोपाल, मुकेश कुमार को एडिशनल एसपी मेहर से पुलिस अधीक्षक पीटीएस पोस्टिंग दी गई है.
इन शहरों में भी हुआ फेरबदल
जबलपुर सीसी विवेक कुमार गौतम को उप पुलिस अधीक्षक डिंडोरी, छिंदवाड़ा एसडीओपी सौरभ तिवारी को एसडीओपी मंडला, एसडीओपी कुरवई विदिशा से मनीष राज को मंडला, ग्वालियर से विवेक कुमार शर्मा को एसडीओपी कटंगी बालाघाट, सिंगरौली एडिशनल एसपी शिवकुमार वर्मा को एडिशनल एसपी मंडला के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है.
इसी तरह एडिशनल एसपी खरगोन मनोहर सिंह बारिया को जावरा बटालियन में पदस्थ किया गया है. उज्जैन में एडिशनल एसपी डॉक्टर चंचल नागर को एडिशनल एसपी मेहर बनाया गया है. रतलाम से विशाल सिंह को इंदौर बटालियन भेजा गया है. एडिशनल एसपी रीवा अनिल कुमार सोनकर को पुलिस अधीक्षक अजाक रेंज भोपाल की जिम्मेदारी दी गई है.
इंदौर अजाक रेंज पुलिस अधीक्षक शकुंतला रुहल को एडिशनल एसपी खरगोन बनाकर भेजा गया है. इंदौर से प्रवीण भूरिया को एडिशनल एसपी शिवपुरी, उमरिया पीटीएस से प्रतिमा पटेल को पुलिस अधीक्षक अजाक रेंज सागर बनाकर भेजा गया है.