MP SI Vacancy के नियम हुए जारी, सिलेबस और चयन प्रक्रिया बदली

MP SI Vacancy : प्रदेश के गृह मंत्रालय ने सब इंस्पैक्टर (SI) भर्ती के नियम जारी कर दिए हैं, लेकिन युवाओं को इस खुशी के साथ सरकार ने तगड़ा झटका भी दिया है।

MP SI Vacancy : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मध्य प्रदेश पुलिस ने नई चुनौतियों को देखते हुए उप निरीक्षकों (SI) भर्ती की परीक्षा पद्धति में परिवर्तन किया है। अब मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (पीएससी) की तरह प्रारंभिक परीक्षा भी होगी। इसमें सफल होने पर लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीपीटी) होगी। पीपीटी में न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक लाने पर ही अभ्यर्थी को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

मप्र पुलिस सब इंस्पैक्टर (SI) की भर्ती करीब आठ साल बाद होगी। गृह मंत्रालय ने इसके लिए भर्ती नियम जारी कर दिए हैं और शुक्रवार रात को गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, लेकिन खुशी के साथ युवाओं को सरकार ने तगड़ा झटका दिया है, पूरा सिलेबस और चयन प्रक्रिया बदल दी गई है। खासकर सिलेबस को काफी टफ कर दिया गया है जिससे सालों से पुराने सिलेबस पर तैयारी कर रहे युवाओं को खासा झटका लगा है।

साल 2017 के बाद आ रही परीक्षा

सबसे बड़ी बात यह भर्ती साल 2017 के बाद आ रही है, यानी पूरे आठ साल बाद। हालांकि यह कब होगी और इसका नोटिफिकेशन कब आएगा यह साफ नहीं हैं लेकिन माना जा रहा है कि इसी साल यह एसआई की भर्ती निकलेगी और गृह विभाग में इसकी तैयारियां चल रही हैं।

चयन प्रक्रिया

  • सबसे पहले तो परीक्षा एक-दो नहीं बल्कि पूरे चार स्तर की होगी।
  • पहले प्री होगी जिसमें 100 अंक का प्रश्नपत्र होगा, मेरिट में आने वालों में से पद की तुलना में दस गुना को मेन्स के लिए चुना जाएगा। यानी 100 पद हुए तो 1000 को चुना जाएगा। दो घंटे का समय होगा। प्री के अंक केवल छंटनी के लिए है, इसके अंतिम मेरिट में अंक नहीं जुड़ेंगे और इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
  • मेन्स में दो पेपर 300-300 अंकों के होंगे। हर पेपर में 150-150 अंकों के दो खंड होंगे। पेपर बहुविकल्प आधारित होगा और समय मिलेगा दो घंटे का। इसमें नेगेटिव मार्किंग होगी।
  • इसमें मेरिट बनेगी और फिर पद के तीन गुना संख्या में मेरिट वालों को फिजिकल और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। यानी 100 पद है तो 300 को।
  • इसमें फिजिकल होगी वह 100 अंक की होगी, इसमें 800 मीटर दौड़, लांग जंप और गोला फेंक होगा। दौड़ के 40 अंक और बाकी के 30-30 अंक होंगे।
  • साथ ही इंटरव्यू होगा वह 50 अंक का होगा।

यह किया सिलेबस

गृह विभाग ने मेन्स में नेगेटव मार्किंग के साथ बहुविकल्प स्तर पर 300-300 अंक के दो पेपर रखे हैं। हर पेपर में खंड ए व बी होंगे जो 150-150 अंक के होंगे। पहले पेपर के खंड ए में इतिहास और भारतीय समाज के प्रश्न होंगे, खंड बी में गर्वेनेंस, संविधान, न्याय, कानून जैसे विषय होंगे। दूसरे पेपर के खंड ए में करंट अफेयर्स, इकोनॉमिक्स, टेक्नोलॉजी, पर्यावरण जैसे विषय होंगे तो वहीं खंड बी में रिजनिंग व डेटा इंटरप्रिटेसन विषय होंगे।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button