MP में मेधावी छात्रों को मिली लैपटॉप राशि, CM का वादा- अगले साल सीधे मिलेंगे ब्रांडेड लैपटॉप

MP: शुक्रवार को मध्यप्रदेश में बारहवीं की परीक्षा में 75% और उससे ऊपर अंक लाने वाले मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप का पुरस्कार दिया गया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि अगले वर्ष से सीधे अच्छी कंपनी से लैपटॉप दिए जाएंगे।

MP: उज्जवल प्रदेश डेस्क, भोपाल. मध्यप्रदेश सरकार ने 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को बड़ी सौगात दी है। शुक्रवार को राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक भव्य समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ‘प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना’ के तहत 94,234 मेधावी छात्रों को 25-25 हजार रुपये की लैपटॉप राशि प्रदान की।

मुख्यमंत्री ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य हर बच्चे को डिजिटल युग के साथ जोड़ना और उनकी शिक्षा में तकनीकी सहयोग देना है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि आने वाले वर्षों में सरकार का प्रयास रहेगा कि छात्रों को सीधे बेहतरीन कंपनी के लैपटॉप मुहैया कराए जाएं, ताकि राशि का दुरुपयोग न हो और छात्रों को उच्च गुणवत्ता के डिवाइस मिलें।

60% लाभार्थी बेटियां: बेटियों का बढ़ता आत्मविश्वास

इस खास मौके पर मुख्यमंत्री (MP) ने बताया कि इस बार योजना के लाभार्थियों में बेटियों की संख्या बेटों से अधिक है। कुल 94,234 लाभार्थियों में से 56,246 बेटियां और 37,988 बेटे शामिल हैं, जो लगभग 60% लाभार्थी हैं।

मुख्यमंत्री ने इसे एक सकारात्मक सामाजिक संकेत बताते हुए कहा कि बेटियां अब हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और शिक्षा में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपनी मेहनत और लगन के जरिए राज्य और देश का नाम रोशन करें।

MP: छात्रों ने साझा की सफलता की कहानी, CM के साथ ली सेल्फी

MP

कार्यक्रम में कई छात्रों ने अपनी सफलता की कहानी साझा की और बताया कि उन्हें लैपटॉप राशि मिलने से कितनी खुशी हो रही है। उन्होंने बताया कि इस राशि से वे अपनी पढ़ाई को और बेहतर बनाएंगे और भविष्य में डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक जैसे बड़े सपने पूरे करेंगे।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने छात्रा योगिता टांक से संवाद किया और उसके सपनों को जाना। इस दौरान मुख्यमंत्री ने योगिता के साथ सेल्फी भी ली, जो छात्रों के बीच काफी चर्चा में रही।

क्या है ‘प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना’?

मध्यप्रदेश सरकार (MP) की ‘प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना’ के तहत माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75% या उससे अधिक अंक लाने वाले छात्रों को लैपटॉप के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इसके अंतर्गत योग्य छात्रों को 25,000 रुपये की एकमुश्त राशि दी जाती है।

छात्र इस राशि से अपनी पसंद का लैपटॉप खरीदते हैं और उसका बिल अपने स्कूल के प्रिंसिपल को जमा कराना होता है। इसके बाद प्रिंसिपल द्वारा बिल सरकार को भेजा जाता है। इस योजना का उद्देश्य छात्रों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाकर उनकी शिक्षा को बेहतर बनाना है।

Mayank Parihar

उज्जवल प्रदेश डॉट कॉम में बतौर सब एडिटर कार्यरत मयंक परिहार को डिजिटल मीडिया में 4 साल से अधिक का अनुभव है। टेक्नोलॉजी, ट्रैवल-टुरिज़म, एंटेरटैनमेंट, बिजनेस साथ ही हाईपर-लोकल कंटेंट… More »

Related Articles

Back to top button