MP Weather: एमपी में कड़ाके की ठंड, भोपाल समेत 30 जिलों में बारिश का अलर्ट
MP Weather: मध्यप्रदेश में सोमवार को कई इलाकों में बादल छाए रहे और कड़ाके की ठंड रही। भोपाल में बूंदाबांदी हुई। ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड और दतिया में कोहरा छाया रहा।

MP Weather: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मध्यप्रदेश में सोमवार को कई इलाकों में बादल छाए रहे और कड़ाके की ठंड रही। भोपाल में बूंदाबांदी हुई। ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड और दतिया में कोहरा छाया रहा।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मौसम का मिजाज उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। इससे पहले 2 दिन से प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है और अगले कुछ दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। इंदौर, उज्जैन, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर में बादल छाए रहेंगे। मंगलवार को कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी भी होने की संभावना है। ऐसे में पतंगबाजी में दिक्कतें आ सकती हैं।
30 जिलों में अलर्ट
बुधवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, हरदा, देवास, सीहोर, शाजापुर, राजगढ़, रायसेन, विदिशा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना और सतना में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
बुधवार को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी और अशोकनगर में बादल छाए रहने और बूंदाबांदी की संभावना है। तापमान में बढ़ोतरी रविवार को कुछ स्थानों पर ठंडी हवाएं चलने से ठंड का असर देखने को मिला।
5.2 डिग्री तक गिरा भोपाल में तापमान
वहीं, पारे में भी गिरावट दर्ज की गई। भोपाल में 5.2 डिग्री की गिरावट के बाद पारा 21.8 डिग्री पर आ गया। विजिबिलिटी 500 से 1 हजार मीटर पर पहुंच गई। वहीं, रात के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। बैतूल में बूंदाबांदी के बाद पारा 23.2 डिग्री पर आ गया।
गुना में एक ही दिन में 7.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। यहां अधिकतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ग्वालियर में पारा 20 डिग्री रहा। विजिबिलिटी 50 से 200 मीटर दर्ज की गई। इंदौर में 22.4 डिग्री, उज्जैन में 22.5 डिग्री और जबलपुर में 20.5 डिग्री रहा।