Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana: निजी ट्यूबेल करवाने पर मिलेगी सब्सिडी, 35000 का है लक्ष्य
Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana: चुनावी सीजन में बिहार की नीतीश सरकार कोई भी मौका नहीं गंवाना चाहती है। वायदों और योजनाओं की झड़ी लगा रही है। बिहार में चल रही नलकूप योजना के तहत अब सरकार किसानों के ट्यूबवेल खनन पर सब्सिडी देगी।

Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana: उज्जवल प्रदेश डेस्क. चुनावी सीजन में बिहार की नीतीश सरकार कोई भी मौका नहीं गंवाना चाहती है। वायदों और योजनाओं की झड़ी लगा रही है। बिहार में चल रही नलकूप योजना के तहत अब सरकार किसानों के ट्यूबवेल खनन पर सब्सिडी देगी।
राज्य सरकार ने बजट में घोषणा की है कि बजट 2025–26 (Bihar Budget 2025–26) में सिंचाई के लिए किसानों को 35,000 निजी नलकूप स्थापना का लक्ष्य रखा है जिस पर नियमानुसार सब्सिडी देगी। इससे किसानों को सिंचाई की सुविधा मिल सकेगी। इसके अलावा बजट में किसानों के लिए कई लाभकारी योजनाओं की सौगात दी गई है।
बिहार बजट 2025–26 की बड़ी घोषणाओं में अरहर, मूंग, उड़द आदि फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद, सभी अनुमंडलों एवं प्रखंडों में कोल्ड स्टोरेज की स्थापना, सभी प्रखंडों में तरकारी सुधा आउटलेट, बिहार खाद्य प्रसंस्करण नीति 2025, गुड़ उत्पादन के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना, नहरों के किनारे सोलर पाॅवर प्लांट, बिहार ग्रीन डेवलपमेंट फंड की स्थापना आदि शामिल है।
3 लाख 16 हजार 895 करोड़ रुपए
2025 के बजट में इस बार बिहार राज्य के बजट का आकार 3 लाख 16 हजार 895 करोड़ रुपए हुए हैं जो पिछले वर्ष के बजट से 38 हजार 169 करोड़ रुपए ज्यादा है। इस साल राज्य सरकार की ओर से शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों के निर्माण, ग्रामीण विकास के साथ ही कृषि में सबसे अधिक खर्च किया जाएगा।
(Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana) भारत एक कृषि प्रधान देश है, जहां विभिन्न राज्यों में अलग-अलग प्रकार की फसलें उगाई जाती हैं। बिहार भी उन्हीं प्रमुख कृषि राज्यों में से एक है, जहां छोटे और बड़े किसान अपनी आजीविका के लिए खेती पर निर्भर हैं। बड़े किसान तो अपनी अच्छी आर्थिक स्थिति के कारण सिंचाई के लिए आवश्यक संसाधन आसानी से जुटा लेते हैं, लेकिन छोटे किसान धन की कमी के कारण न तो सिंचाई के उपकरणों की व्यवस्था कर पाते हैं और न ही समय पर खेतों की सिंचाई कर पाते हैं। इस कारण उन्हें फसलों पर भारी नुकसान उठाना पड़ता है।
छोटे किसान भी आत्मनिर्भर बनाना है
बिहार सरकार का लक्ष्य है कि छोटे किसानों को और आत्मनिर्भर बनाया जाए। इसके लिए बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना (Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana) की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को बोरिंग खुदवाने और सिंचाई उपकरण खरीदने पर सब्सिडी देगी। जिससे छोटे किसान भी आत्मनिर्भर बनकर अपनी खेती को आसान बना सकें। तो दोस्तों, आज के लोक पहल के इस लेख में आप जानेंगे कि कैसे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
ये है मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना
बता दें कि मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना (Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana) किसानों को सिंचाई के लिए निजी नलकूप (ट्यूबवेल) स्थापित करने में आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के किसानों को नलकूप खुदवाने, पंपिंग सेट लगाने और सिंचाई में इस्तेमाल होने वाले बिजली उपकरण खरीदने पर 35000 रुपए तक की आर्थिक मदद दी जाती है। इसका लाभ छोटे किसानों को दिया जाता है, ताकि वे सिंचाई की सुविधा प्राप्त कर सकें और कृषि उत्पादन को बढ़ा सकें।
सरकार का यह है उद्देश्य
मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना का मुख्य उद्देश्य छोटे किसानों को सिंचाई के लिए निजी नलकूप स्थापित करने में आर्थिक मदद करना है। इससे राज्य के किसानों की कृषि उत्पादन क्षमता में और बढ़ोत्तरी होगी। वे अपनी फसलों की सिंचाई के लिए मानसून या दूसरों के संसाधनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। योजना के तहत किसानों को नलकूप खुदाई, पंप सेट और अन्य आवश्यक उपकरणों के लिए अनुदान दिया जाता है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और उनकी कृषि लागत कम हो सके।