Mukhyamantri Sarvajan Uchch Shiksha Chatravritti Yojana: कॉलेज में एडमीशन लें, सरकार भरेगी आधी फीस

Mukhyamantri Sarvajan Uchch Shiksha Chatravritti Yojana: राजस्थान सरकार अपने राज्य में एजुकेशन बढ़ाने के लिये कई तरह की योजनायें शुरू की है। इसी में से एक है 'मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना' शुरू की है।

Mukhyamantri Sarvajan Uchch Shiksha Chatravritti Yojana: उज्जवल प्रदेश डेस्क. राजस्थान सरकार अपने राज्य में एजुकेशन बढ़ाने के लिये कई तरह की योजनायें शुरू की है। इसी में से एक है ‘मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना’ शुरू की है। बता दें कि 12वीं में पास हो गए, अब आगे क्या? राजस्थान बोर्ड 12वीं के रिजल्ट के बाद क्या आपके मन में भी यह सवाल घूम रहा है? राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने रिजल्ट जारी कर दिया है।

NEET/JEE की तैयारी के लिए कहां फ्री कोचिंग

राजस्थान में 2024 और 2025 में साइंस स्ट्रीम में 94.43 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने 12वीं के अम्तिहान में पास की है। इसके साथ ही आर्ट विषय लेने में 97.70 प्रतिशत पास प्रतिशत रहा । वहीं कॉमर्स में सबसे ज्यादा 99.07 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुये हैं।

जिन विद्यार्थियों ने 12वीं अच्छे नंबरों से पास की है, अब उनके सामने यह सवाल होगा कि आगे किस कोर्स में दाखिला लेना है? NEET/JEE की तैयारी के लिए कहां फ्री कोचिंग मिल सकती है?

कोचिंग के लिए मिलेंगे 70 हजार रुपये

राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग योजना भी चलाई जा रही है। सीएम अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत UPSC/RPSC/REET/NEET/JEE या CLAT जैसी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए आर्थिक मदद दी जाती है तो वहीं NEET-JEE के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए अगर विद्यार्थी कोचिंग लेना चाहते हैं तो इस योजना का लाभ फायदा सकते हैं।

राजस्थान राज्य के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान में पढ़ाई के लिए सरकार की तरफ से 50,000 से 70,000 रुपये तक की मदद हो सकती है। यह योजना EWS, अल्पसख्ंयक, SC/ST/OBC या अति पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए है।

IITs, IIMs की 50% प्रतितश फीस भरेगी सरकार

राजस्थान में मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए यह खास योजना ‘मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना’चलाई जा रही है। इस योजना के तहत राजस्थान के छात्र अगर IIT, IIM, AIIMS, NIT जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश लेते हैं तो उनकी आधी फीस सरकार की तरफ से आपके खाते में वापस आ जाएगी। संस्थान में आपके द्वारा भरी गई नॉन-रिफेंडेबल फीस जैसे ट्यूशन फीस, लाइब्रेरी, मेडिकल और एग्जाम फीस का 50% सरकार आपको वापस दे देती है।

छात्र समेत परिवार की आय 5 लाख रुपये सालाना से ज्यादा न हो

सरकार की गाइड लाइन के अनुसार छात्र या छात्रा का IIT, IIM, AIIMS, NIT या प्रशासन द्वारा तय लिस्ट वाले किसी संस्थानमें होता है तो वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें यह भी शर्त है कि छात्र समेत परिवार की आय 5 लाख रुपये सालाना से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा इसी कोर्स के लिए कोई अन्य स्कॉलरशिप लेने वाले छात्र इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button