Mukhyamantri Scooty Yojana: मेधावी छात्रों को मप्र सरकार दे रही स्कूटी
Mukhyamantri Scooty Yojana: मप्र सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री स्कूटी योजना का लाभ आज प्रदेश के मधावी छात्रों को मिल रहा है। फरवरी 2025 में मप्र शासन ने हजारों मेधावी स्टूडेंटों को इस योजना का लाभ दिया है।

Mukhyamantri Scooty Yojana: उज्जवल प्रदेश डेस्क. मप्र सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री स्कूटी योजना का लाभ आज प्रदेश के मधावी छात्रों को मिल रहा है। फरवरी 2025 में मप्र शासन ने हजारों होनहारों को इस योजना का लाभ दिया है। सबसे बड़ी बात ये है कि इस योजना के तहत बच्चों को प्रोत्साहन मिलता और वे अच्छे मुकाम तक पहुंचने में उन्हें सफलता मिलती है। बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए ‘मुख्यमंत्री स्कूटी योजना’ शुरू की थी। इस योजना के तहत, शासकीय विद्यालयों के कक्षा 12वीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को नि:शुल्क स्कूटी प्रदान की जाती है।
योजना की ये हैं मुख्य विशेषताएँ
- ये है पात्रता: मध्य सरकार के सरकारी स्कूलों के वे छात्र-छात्राएँ जो कक्षा 12वीं में प्रथम श्रेणी (फर्स्ट डिवीजन) से उत्तीर्ण हुए हैं वे इस योजना के लिए पात्र हैं।
- स्कूटी या उसके बदले मिलती है राशि: मप्र सरकार के नियमों के तहत पात्र विद्यार्थियों को ई-स्कूटी या पेट्रोल स्कूटी ही दी जाती है। ई-स्कूटी के लिए ज्यादा से ज्यादा ₹1,20,000 रुपए और पेट्रोल स्कूटी के लिए अधिकतम ₹90,000 रुपए की राशि दी जाती है, जिसमें वाहन की एक्स-शोरूम कीमत, रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, हेलमेट (2 नग), और जरूरी एक्सेसरीज़ शामिल हैं।
- डीईओ करता है सत्यापन: इस योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया स्कूल स्तर पर होती है। पात्र स्टूडेंटों की सूची तैयार करने के लिए स्कूल के प्राचार्य द्वारा जरूरी दस्तावेज़ और जानकारी एकत्रित की जाती है, जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापन करता है।
ये हैं जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड लगाना होगा
- कक्षा 12वीं की अंकसूची की छायाचित्र
- बैंक खाता विवरण दें
- स्थायी निवासी प्रमाण पत्र की छायाचित्र
- जन्म प्रमाण पत्र लगायं
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
- ड्राइविंग लाइसेंस (यदि उपलब्ध हो)
2025 में हजारों मेधावी छात्रों को लाभ मिला
फरवरी 2025 में भोपाल में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 12 विद्यार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से स्कूटी की चाबियाँ सौंपी, इसके साथ ही राज्य भर के लगभग 7,900 विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिला।
सरकार का उद्देश्य, बच्चे बनें आत्मनिर्भर
मप्र शासन का उद्देश्य हे कि मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। वही जो भी छात्र इस योजना के पात्र हैं, तो अपने विद्यालय के प्राचार्य से संपर्क करके आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।