Mukhyamantri Swarozgar Yojana : बिना गारंटी के 50 हजार तक का लोन और शुरू करें व्यवसाय, 20 हजार माफ करेगी सरकार
Mukhyamantri Swarozgar Yojana : उत्तराखंड सरकार मुख्यमंत्री स्वरोजागर योजना के तहत 50 हजार रुपए तक का लोन दे रही है, जिसमें से 20 हजार रुपए हितग्राही के माफ किये जाएंगे।

Mukhyamantri Swarozgar Yojana : उज्जवल प्रदेश डेस्क. उत्तराखंड सरकार मुख्यमंत्री स्वरोजागर योजना के तहत 50 हजार रुपए तक का लोन दे रही है, जिसमें से 20 हजार रुपए हितग्राही के माफ किये जाएंगे। बता दें कि अगर आप अपना छोटा सा धंधा शुरू करना चाहते हैं, लेकिन पैसों की कमी या परेशानी की वजह से नहीं कर पा रहे हैं तो उत्तराखंड सरकार की इस योजना का लाभ जरूर उठायें ।
20,000 रुपये माफ होंगे
सरकार की गाइड लाइन के अनुसार नौकरी की तलाश में पलायन करने की बजाय अगर आपको अपने ही गांव या शहर में छोटे से व्यापार की शुरुआत करना चाहते हैं तो उत्तराखंड सरकार आपको 50,000 रुपये तक का बिना किसी गारंटी के दे रही है। वहीं आपको पूरा पैसा लौटाने की भी जरूरत नहीं होगी। अगर आप अच्छे से बिजनेस चलाते हैं तो 20,000 रुपये तक लोन माफ भी हो सकता है।
कोविड के समय शुरू की गई थी यह योजना
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना-नैनो : बता दें कि उत्तराखंड में छोटे उद्यम शुरू करने या उन्हें बढ़ाने के लिए सरकार से बिना गारंटी लोन मिलता है। इससे पहले इस योजना के अंतर्गत 50,000 रुपये तक का लोन मिलता था। यह योजना विशेषतौर से कोविडकाल के बाद लोगों को फिर से अपने पैरों पर खड़े करने के लिए शुरू की गई थी।
यह है मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना नैनो का उद्देश्य
- राज्य के ग्रामीण व शहरी इलाकों में छोटे बिजनेसमैन या उद्यमियों को आसानी से लोन उपलब्ध कराना
- पीएम मुद्रा लोन (शिशु) का अधिकतम लाभ लोगों तक पहुंचाना
- शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे उद्यमियों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना
योजना के तहत 50 हजार तक का लोन लें
- 50,000 रुपये तक लोन मिलता है स्वरोजगार के लिए इस योजना के तहत
- इस लोन के लिए आवेदक को किसी तरह की गारंटी नहीं देनी पड़ती है
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना नैनो की सब्सिडी कैसे मिलती है?
बैंक से मंजूर हुए लोन की पहली किस्त के भुगतान के बाद सब्सिडी का पैसा बैंक को मंजूर कर दिया जाता है। आपको अपना बिजनेस सफलता से चलाते हुए 2 साल पूरे होने के बाद बैंक की ओर से यह पैसा खाते में ट्रांंसफर कर दिया जाएगा।
इस तरह ले योजना का लाभ
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना नैनो के अंतर्गत ऋण के लिए किए गए आवेदन का स्टेटस ऑनलाइन जाना जा सकता है। हमें इसके लिए सरकार की ऑफिशियल पोर्टल के होम पेज पर Help Section में जाना होगा इसके बाद Check Application Status पर क्लिक करना है। अब एक स्क्रीन खुल जाएगी। आप बॉक्स में अपना Application ID डालकर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। इसके बाद ओटीपी पूछा जाएगा। ओटीपी भरने के बाद आपको अपने आवेदन की जानकारी मिल जाएगी।