Narmada Jayanti पर इंदौर-खंडवा हाईवे पर लोडिंग वाहन रहेंगे प्रतिबंधित, ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट

Narmada Jayanti: नर्मदा जयंती पर आज रात से खंडवा-इंदौर हाईवे पर लोडिंग वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेंगी। लोडिंग वाहनों को देशगांव से खरगोन की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

Narmada Jayanti: उज्जवल प्रदेश, खंडवा. नर्मदा जयंती पर आज रात से खंडवा-इंदौर हाईवे पर लोडिंग वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेंगी। इन वाहनों को देशगांव से खरगोन की ओर डायवर्ट किया जाएगा। चार फरवरी को मोरटक्का और खेड़ी घाट पर भीड़ ब़ढने पर नर्मदा पुल को वन-वे कर बड़वाह की ओर से आने वाले वाहनों को एक्वाडक्ट से निकाला जाएगा।

लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना

नर्मदा जयंती पर ओंकारेश्वर में भी भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासन ने जगह-जगह होने वाले आयोजनों व भंडारों के लिए अनुमति अनिवार्य करने के साथ ही तीर्थनगरी में वाहनों को जरूरत के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा। प्रशासन को एक लाख से अधिक श्रद्धालु नर्मदा स्नान के लिए आने की संभावना है।

लोड़िंग वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित

मां नर्मदा का जन्मोत्सव का मंगलवार को ओंकारेश्वर और मोरटक्का में उल्लास रहेगा। दिनभर विभिन्न धार्मिक आयोजन होगे। इस दौरान यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए प्रशासन द्वारा हाईवे पर भारी वाहनों के अलावा समस्त लोड़िंग वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित की है।

इंदौर से रूट डायवर्ट

इंदौर में तेजाजीनगर चौराहा व खंडवा रोड पर देशगांव से भारी वाहनों को मुंबई-आगर हाईवे पर धामनोद की ओर भेजा जाएगा। वैसे इंदौर मार्ग पर 20 टन से अधिक वजनी वाहनों की मोरटक्का पुल से आवाजाही पर पहले से ही प्रतिबंध लगा हुआ है।

मोरटक्का पुल पर वन-वे

इसी तरह श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा मोरटक्का पुल पर भीड़ को देखते हुए छोटे वाहनों को भी वन वे किया जाएगा। कलेक्टर खंडवा और खरगोन द्वारा इसके आदेश जारी किए हैं। डीएसपी ट्रैफिक आनंद सोनी ने बताया कि नर्मदा जयंती पर ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए विशेष कार्ययोजना बनाई है।

वाहनों का नगर में प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित

ओंकारेश्वर में चार फरवरी को किसी भी वाहन को ओंकारेश्वर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सुबह से वाहनों को कुबेर भंडारी मंदिर परिसर की पार्किग तक भेजने के बाद क्रमश: टंचिंग ग्राउंड, ताम्रकार पार्किंग और हेलीपेड पार्किंग पर रोका जाएगा।

प्रशासन ने कुंभ मेले में हुए हादसे के मद्देनजर ओंकारेश्वर में नर्मदा जयंती पर भीड़ नियंत्रण के लिए जरूरी कदम उठाए हैं। इसमें नगर में विभिन्न स्थानों पर होने वाले आयोजनों से ट्रैफिक जाम होने और श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानी को देखते हुए आयोजकों को पूर्व सूचना देकर अनुमति लेने और भंडारों की सामग्री आदि की जानकारी देने के लिए कहा है।

नर्मदा जयंती पर होगें यह आयोजन

  • दोपहर 12 बजे नर्मदा के घाटों पर 151 लीटर दुग्धाभिषेक और आरती कर नर्मदा जन्मोत्सव मनेगा।
  • खेड़ीघाट व ओंकारेश्वर में हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा होगी।
  • मां नर्मदा को 251 मीटर की चुनरी चढ़ाई जाएगी।
  • जगह-जगह हलुआ प्रसादी वितरण व भंडारे होगें।
  • शाम को नगर में शोभायात्रा निकलेगी, आतिशबाजी भी होगी।
  • रात में मां नर्मदा में विभिन्न संस्था व संगठनों द्वारा सवा लाख दीपदान किया जाएगा।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button