National Livestock Mission: गाय-भैंस पालोगे तो सरकार देगी 5000 रुपए महीने तक
National Livestock Mission: केंन्द्र हो या राज्य सरकारें पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनायें संचालित कर रही हैं। उसी में से एक है पशुधन मिशन। इस योजना के तहत पशुपालाकों को सरकार हर महीने 5000 रुपए महीने तक देती है ।

National Livestock Mission: उज्जवल प्रदेश डेस्क. देश की केंन्द्र और राज्य सरकार पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनायें संचालित कर रही हैं। उसी में से एक है पशुधन मिशन। इस योजना के तहत पशुपालाकों को सरकार हर महीने 5000 रुपए महीने तक देती है ।
सरकार की ओर से किसानों के साथ ही पशुपालकों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका उन्हें लाभ मिल रहा है। इसी कड़ी में जो किसान पशुपालन का काम भी करते हैं, उनके लिए एक विशेष योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत सरकार की ओर से पशुपालक किसानों ने फ्री में गाय प्रदान की जाएगी और इसी के साथ इसे पालने के लिए हर महीने एक गाय के लिए 1500 रुपए दिए जाएंगे। ऐसे में यदि एक किसान पशुपालक 4 गायों का पालन करता है उसे 6,000 रुपए प्रति माह मिल सकते हैं। वहीं इस योजना से एक साल में कुल 72,000 रुपए आपको मिल सकते हैं। इन पैसों से गाय के भरण–पोषण के काम में आसानी होगी।
मुख्यमंत्री राज्य पशुधन मिशन – 90% तक की सब्सिडी
सरकार की इस योजना के अंतर्गत पशुपालकों को नए मेवेशी खरीदने पर सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना के अंतर्गत पशु खरीदने के लिए ऋण दिया जाता है, जिसमें ब्याज पर 90% तक की सब्सिडी दी जाती है। इसका उद्देश्य गांवों क्षेत्रों में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए किसानों की आमदनी में और इजाफा करना है। देश के जो किसान कम लागत में पशुपालन शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए यह योजना बहुत लाभदायक हो सकती है।
किसानों की आमदनी बढ़ाने का उद्देश्य
यूपी की योगी सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के अंतर्गत स्वदेशी नस्ल की गायें और भैंसें को खरीदने पर सरकार सब्सिडी देती है। नस्लों में गिर, साहिवाल और थारपारकर जैसी उच्च गुणवत्ता वाली गायों की खरीदी करने पर 40,000 रुपये तक की आर्थिक मदद करती है। योजना का उद्देश्य है कि डेयरी उद्योग को बढ़ावा मिले और किसानों की आमदनी और ज्यादा बढ़े। स्वदेशी नस्ल की गायें ज्यादा दूध देती हैं और इनके रखरखाव में भी कम खर्च आता है, जिससे किसानों को ज्यादा लाभ होता है।
भैंस खरीदने के लिए 80,000 रुपये तक का लोन
पशुपालक अगर पशु खरीदकर अपना नया व्यापार शुरू करना चाहता है, तो वह इस योजना के अंतर्गत ऋण ले सकता है तो वहीं गाय खरीदने के लिए 60,000 व भैंस खरीदने के लिए 80,000 रुपये तक का ऋण ले सकता है। यह योजना खासकर उन लोगों के लिए बेहद मददगार साबित हो सकती है, जिनके पास पैसे नहीं है और वे योजना का लाभ नहीं ले पा रहे।
इस तरह करें आवेदन
सरकारी योजनाओं लेने के लिए किसान जहां रह रहा है वहां से नजदीकी बैंक, पशुपालन विभाग या सरकारी पोर्टल पर जाकर योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही आधार कार्ड, बैंक खाता और पशुओं से संबंधित जानकारी देनी होगी। हर राज्य की अपनी अलग पात्रता शर्तें हो सकती हैं, इसलिए ज्यादा जानकारी के लिए राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
पशुओं को बेच नहीं सकते
सरकारी योजना के अंतर्गत जो पशुपालक गाय का पालन कर रहे हैं, उधर, सही तरीके से उनका ध्यान रख रहे हैं। इसके तहत समय–समय पर जिलाधिकारी और मुख्य पशु चिकित्साधिकारी इसकी मॉनिटरिंग करें। इसके साथ ही सरकारी योजना के अंतर्गत मिले पशु को न बेचा जा सकेगा और न ही उन्हें फिर से छुट्टा छोड़ा जा सकेगा।