National News: महिला टॉइलेट में हो रही थी वीडियो रिकॉर्डिंग, मचा हड़कंप
National News: बेंगलुरु के एक फेमस कॉफी आउटलेट के महिला टॉइलेट में एक संदिग्ध मोबाइल कैमरा पाया गया है। जानकारी के मुताबिक वॉशरूम के डस्टबिन में मोबाइल कैमरा लगाया गया था और इस मोबाइल फोन में करीब दो घंटे की रिकॉर्डिंग भी थी।

National News: उज्जवल प्रदेश, बेंगलुरु. बेंगलुरु के एक फेमस कॉफी आउटलेट के महिला टॉइलेट में एक संदिग्ध मोबाइल कैमरा पाया गया है। जानकारी के मुताबिक वॉशरूम के डस्टबिन में मोबाइल कैमरा लगाया गया था और इस मोबाइल फोन में करीब दो घंटे की रिकॉर्डिंग भी थी। बीईएल रोड पर स्थित ‘थर्ड वेव कॉफी’ आउटलेट के वॉशरूम में कैमरा पाया गया है। आरोप है कि यहां काम करने वाले एक कर्मचारी ने ही यह हरकत की थी।
इस घटना के बारे में इन्स्टाग्राम पर ‘गैंग्स ऑफ सिनेपुर’ नाम के एक हैंडल पर स्टोरी पोस्ट करके बताया गया है। इस स्टोरी में कहा गया. मैं बेंगलुरु के थर्ड वेव कॉफी आउटलेट में गया था। यहां एक महिला को वॉशरूम में फोन मिला जिसे डस्टबिन में छिपाया गया था। इसमें दो घंटे की वीडियो रिकॉर्डिंग थी। इसका फेस शीट की तरफ किया गया था। इसे फ्लाइट मोड पर रखा गया था ताकि कोई शोर ना हो।
Also Read: Ladli Behna Yojana: पत्नी के नाम करवा रहे गैस कनेक्शन ट्रांसफर, सरकार बोली- ऐसा नहीं चलेगा
यूजर ने बताया कि इस कैमरे को इतने ध्यान से लगाया गया था कि केवल कैमरा ही दिख रहा था। डस्टबिन में एक छेद बनाकर कैमरे को निकाला गया था। तुरंत पता चल गया कि यहां काम करने वाले एक शख्स का ही मोबाइल फोन था। पुलिस को बुलाया गया और फिर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई। उसने कहा, यह बहुत ही डराने वाली बात है। फोन मिलने के बाद महिला ने कॉफी आउटलेट के स्टाफ को जानकारी दी। थर्ड वेव की तरफ से कहा गया है कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए उसे खेद है। इस तरह के काम बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
https://www.ujjwalpradesh.com/state/madhya-pradesh/bhopal/mp-news-the-quack-doctor-was-not-at-home-the-wife-had-given-saline-to-the-young-man/