7th Pay Commission: सरकार ने 4 प्रतिशत बढ़ाया कर्मचारियों का महंगाई भत्ता
7th Pay Commission News: शपथ के बाद पहली कैबिनेट बैठक में सिक्किम के CM प्रेम सिंह तमांग ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सिक्किम सरकार ने महंगाई भत्ते में चार फीसदी की वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह फैसला 1 जुलाई 2023 से लागू होगा। इस फैसले से सिक्किम के खजाने पर 174.6 करोड़ का बोझ पड़ेगा।
7th Pay Commission News: उज्जवल प्रदेश, गंगटोक. सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने शपथ ग्रहण के अगले दिन प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance) में चार फीसदी का इजाफा किया है। यह फैसला एक जुलाई 2023 से लागू होगा।
सीएम ने पहली बैठक में दी मंजूरी
मंगलवार को अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह निर्णय सोमवार शाम को दूसरी बार बनी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) सरकार की पहली कैबिनेट बैठक के दौरान लिया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने की।
Also Read: Hapur Toll Plaza पर पैसे मांगना पड़ा भारी, गुस्साए बुलडोजर ड्राइवर ने बूथों किया ध्वस्त
174.6 करोड़ का खजाने पर पड़ेगा बोझ
अधिकारियों ने कहा कि चार प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता 46 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने कहा कि डीए में वृद्धि से चालू वित्त वर्ष में राज्य के खजाने पर 174.6 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।