मेला देखने जा रहे एक बाईक पर 8 लोगों का परिवार, देखें वायरल वीडियो
Latest Viral Video: यूपी के शाहजहांपुर के थाना मिर्जापुर क्षेत्र में ढाई मेला चल रहा है। सइ मेले को लेकर रूट डायवर्ट भी किया गया है। टीएसआई समेत पुलिसकर्मी यातायात को सुगम बनाने के लिए डायवर्जन के दौरान तैनात किए गए।
Latest Viral Video: उज्जवल प्रदेश डेस्क, शाहजहांपुर. यूपी के शाहजहांपुर के थाना मिर्जापुर क्षेत्र में ढाई मेला चल रहा है। सइ मेले को लेकर रूट डायवर्ट भी किया गया है। टीएसआई समेत पुलिसकर्मी यातायात को सुगम बनाने के लिए डायवर्जन के दौरान तैनात किए गए। इसी बीच एक टीएसआई ने एक बाइक पर बैठे आठ लोगों को देखकर लिया। ये नजारा देखकर टीएसआई के साथ-साथ वहां पर खड़ा हर कोई दंग रहे गया।
टीएसआई ने जैसे ही बाइक सवार को रोका। उसके बाद बाइक पर बैठे लोगों की टीएसआई दिनेश चंद्र पटेल को गिनती तक करना पड़ गई। बाइक सवार ने तीन बच्चे बाइक की टंकी पर बैठाए थे। पत्नी पीछे बैठी थी और उनके पीछे तीन बच्चे बैठाए। इसके बाद पूरा परिवार बाइक से मेला देखने निकल पड़ा। ऐसा लग रहा था कि बाइक सवार को पुलिस का बिल्कुल भी डर नहीं था।
यूपी के शाहजहांपुर में बाइक सवार आठ लोगों का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे । पति पत्नी अपने छह बच्चों के साथ बाइक पर बैठकर निकल पड़े । पति बाइक चला रहा है,पत्नी पीछे बैठी है, बाइक पर तीन बच्चे आगे और तीन बच्चे पीछे बैठे हैं। #ViralVideos pic.twitter.com/gWnlfJfBHV
— DINESH SHARMA (@medineshsharma) November 15, 2024
एक बाइक पर थे 8 लोग, पुलिस भी हैरान
जैसे ही ट्रैफिक पुलिस की नजर बाइक पर पड़ी उन्होंने तुरंत उसे रोक दिया। भीड़ को देखकर पुलिसवाले का सिर भी चकरा गया। पहली नजर में तो उसे समझ ही नहीं आया कि बैठे कितने लोग हैं। पुलिस अधिकारी ने पहले सभी को काउंट किया फिर बाइक चला रहे शख्स से कहा कि 8 लोग बैठे हो, और हेलमेट भी नहीं लगाए हो। बाइक पर एक नहीं 8 लोग बैठे हैं।
पुलिसवाले ने भी जोड़ लिए हाथ
एक बाइक पर 8 लोगों के परिवार का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस की फटकार का बाइक सवार पर कोई असर नहीं हुआ। न उसने ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के लिए माफी मांगी और न ही कुछ और कहा। वह बस हंसता रहा।
Also Read: महिला MP ने किया संसद में डांस, जानें क्या हैं मामला, देखें वीडियो
फटकार भी बेसर
पुलिस अधिकारी ने पूछा कि ट्रैफिक नियम फोलो करोगे कि नहीं। हैरानी की बात यह है कि पुलिस अधिकारी की बातों का शख्स पर कोई असर होता नहीं दिखा। वह और उसक पत्नी लगातार मुस्कराते रहे। इतने में पीछे से किसी ने तंज कसते हुए कहा कि ऐसा करो गाड़ी बेचकर रिक्शा ले लो।
Also Read: Bhopal News: मतदाता सूची में 28 नवंबर तक जुड़वा सकते हैं नाम
पुलिस अधिकारी ने भी जोड़े हाथ
एक बाइक पर 8 लोगों के परिवार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस की बातों का भी बाइक सवार पर कोई असर होता नहीं दिखा। न उसने ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के लिए माफी मांगी और न ही कुछ और कहा। वह बस हंसता रहा। जिसके बाद पुलिस अधिकारी ने भी हाथ जोड़ लिए और उसे वहां से उनको जाने दिया। ये वीडियो काफी सुर्खियों में है।