महाराष्ट्र के जलगांव में गर्भवती महिला को ले जा रही एंबुलेंस में लगी आग, देखें वीडियो

Ambulance Fire Video: जलगांव में एक सड़क चलती एंबुलेंस में जोरदार धमाका हो गया। इसमें एक गर्भवती महिला सहित उसका परिवार भी था। सबसे अच्छी बात यह है हादसे में सभी सुरक्षित बच गए।

Ambulance Fire Video: मुंबई. जलगांव में एक सड़क चलती एंबुलेंस में जोरदार धमाका हो गया। इसमें एक गर्भवती महिला सहित उसका परिवार भी था। सबसे अच्छी बात यह है हादसे में सभी सुरक्षित बच गए। इसका घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियों में दिख रहा है कि चलती हुई एंबुलेंस में आग लग जाती है। इसके कुछ ही देर के बाद तेज धमाका होता है और आग की लपटें चारों तरफ बिखरती दिखाई दे रही हैं। विस्फोट में एंबुलेंस के चीथड़े उड़ गए।

इस घटना का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि एंबुलेंस में धमाका इतना तेज था कि इसके कारण आसपास के घरों की खिड़कियां तक टूट गईं। हालांकि हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। यह घटना जलगांव के दादावाड़ी इलाके के नेशनल हाइवे पर हुई। यह एंबुलेंस गर्भवती महिला को लेकर एर्डेनॉल सरकारी स्कूल से जलगांव के जिला अस्पताल जा रही थी। एंबुलेंस ड्राइवर ने अचानक देखा कि इंजन से धुआं निकल रहा है।

Also Read: संतुलित औद्योगिक विकास पर केन्द्रित होगी नर्मदापुरम् में आरआईसी

एंबुलेंस ड्राइवर सबसे पहले खुद बाहर निकला और उसमें बैठे अन्य लोगों को भी भागने को कहा। इसके बाद आसपास जा रहे पैसेंजर्स को भी ड्राइवर ने आगाह किया। इसके कुछ ही मिनट के बाद एंबुलेंस में आग लग गई। फैलते-फैलते आग एंबुलेंस के ऑक्सीजन टैंक तक पहुंच गई और अचानक काफी तेज धमाका हुआ। वीडियो में भी धमाके की तेज आवाज सुनाई दे रही है।

Also Read: मध्यप्रदेश के किसानों ने मसाला फसलों के उत्पादन में नया कीर्तिमान स्थापित किया, मिर्च के उत्पादन में दूसरा स्थान

गौरतलब है कि यूपी के प्रतापगढ़ जिले में भी पिछले महीने इसी तरह की घटना देखने को मिली थी। इस हादसे में भी एक एंबुलेंस में आग लग गई थी। यह एंबुलेंस एक पेट्रोल पंप के पास खड़ी की गई थी। यहां पर भी ड्राइवर ने अचानक वाहन से धुआं निकलते देखा और बाहर निकल गया। बाद में पेट्रोल पंप कर्मचारियों की मदद से ड्राइवर ने आगे बुझाने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं रहा।

पर्यटन मंडल ने 50 ऐतिहासिक स्थलों को चिह्नित करेगा जो पर्यटकों के लिए नया आकर्षण साबित हो

Related Articles

Back to top button