Atiq Ahmed Shot Dead: प्रयागराज में Atique Ahmed और Ashraf की गोली मारकर हत्या, CM से मिलने पहुंचे ADG लॉ एंड आर्डर
Atiq Ahmed Ashraf Ahmed Shot Dead: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई है. गोली चलाने के बाद हमलावरों ने सरेंडर कर दिया है. Fatiq-ahmed-and-ashraf-shot-dead-in-prayagraj
Atiq Ahmed Shot Dead | Atiq Ahmed shot dead Live Update: उज्जवल प्रदेश, प्रयागराज. गैंगस्टर अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सूत्रों के अनुसार अतीक और अशरफ पर दो से तीन बदमाशों ने फायरिंग की है. अतीक को गोली मारने वाले बदमाश मीडियाकर्मी बन कर आए थे. पुलिस ने तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है. गोली चलाने के बाद हमलावरों ने सरेंडर कर दिया.
Also Read: डायल 100 पर आपत्तिजनक बातचीत करने वालों को सबक सिखाएंगे SP
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या पर योगी के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. योगी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बिना नाम लिए कहा कि पाप-पुण्य का हिसाब इसी जन्म में होता है. अतीक और अशरफ पुलिस की कस्टडी में थे. पुलिस टीम ने माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को लेकर आज कई जगहों पर छापेमारी की थी.
मौके पर मौजूद थे कई चैनल के रिपोर्टर
कॉल्विन अस्पताल के पास थे हमला तब हुआ, जब पुलिस टीम अतीक और अशरफ को मेडिकल ले लिए लेकर जा रही थी. इसी दौरान तीन-चार हमलावर अचानक बीच में पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस पूरे हमले को बकायदा पुलिस के सामने अंजाम दिया गया है. कई चैनल के रिपोर्टर मौके पर बाइट के लिए मौजूद थे.
गोली मारने के बाद हमलावरों ने हाथ उठाकर किया सरेंडर
बताया जा रहा है कि हमलावरों के गले में आईडी कार्ड भी था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि तीनों मीडियाकर्मी बनकर पब्लिक में आए थे. अशरफ और अतीक को गोली मारने के बाद हमलावरों ने हाथ खड़े कर मौके पर ही सरेंडर कर दिया.
मीडिया के सामने बोल रहा था अतीक, तभी चल गईं गोलियां
हमले के बाद सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि कैसे हमलावरों ने जयश्री राम के नारे लगाए और सरेंडर कर दिया. अतीक और अशरफ को कस्टडी रिमांड में लेकर लेकर पूछताछ कर रही प्रयागराज पुलिस रात दस बजे काल्विन हास्पीटल में ले गए थे. यहां अतीक मीडिया को बयान दे रहा था, तभी पीछे से आए तीन युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. अचानक हुई फायरिंग के बाद दोनों की मौत हो गई. हमलावरों को पुलिस ने पकड़ लिया. इसके पहले शाम को अतीक अहमद और अशरफ की निशानदेही पर पुलिस टीम ने कसारी मसारी स्थित नाटी उर्फ नाटू तिराहे के पास जंगल मे बने एक खंडहर से उमेश पाल की हत्या में प्रयुक्त दो पिस्टल (एक अमेरिकी) बरामद की हैं. पुलिस को 55 से अधिक कारतूस भी मिले हैं. उल्लेखनीय बात यह है कि इसमें पांच कारतूस पाकिस्तान ऑर्डिनेंस निर्मित बताए जा रहे हैं.
अतीक हत्याकांड पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
उप्र में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद है. जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसीकी हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या. इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं.
Also Read: Asad Ahmed Encounter Live: अतीक अहमद का बेटा असद पुलिस के एनकाउंटर में ढेर
हाल ही में अतीक के बेटे असद का हुआ एनकाउंटर
पुलिस टीम ने शहर के चकिया, कसारी मसारी और पीपल गांव इलाके में छापेमारी की थी. अतीक अहमद 2005 के बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड और इस साल फरवरी में हुए उमेश पाल हत्याकांड में भी आरोपी था. इससे पहले अतीक का बेटा असद अहमद 13 अप्रैल को झांसी में एक मुठभेड़ में मारा गया था, इसके साथ यूपी एसटीएफ ने शूटर गुलाम को भी मार गिराया था. पुलिस ने छापेमारी के दौरान कसारी मसारी इलाके में दो पिस्टल और 58 कारतूस बरामद किए थे. इसके साथ ही एक पिस्टल विदेशी और एक इंडियन भी थी. बरामद हुए 58 कारतूस में पांच पाकिस्तानी हैंय कसारी मसारी इलाके में अतीक और अशरफ की निशानदेही पर ही ये हथियार बरामद हुए हैं.