Divorce Cases In World: मालदीव में होते हैं सबसे ज्यादा तलाक, गिनीज बुक में भी आ चुका है नाम

Divorce Cases In World: जिस देश में लाखों जोड़े अपना हनीमून मनाने जाते हैं, उसी मालदीव में दुनिया में सबसे ज्यादा तलाक होते आए हैं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने साल 2022 में इस मुल्क का नाम सबसे ज्यादा डिवोर्स रेट के लिए शामिल किया था.

Divorce Cases In World: यूनाइटेड नेशन्स के मुताबिक मालदीव में 30 साल की होने के पहले ज्यादातर महिलाएं तलाक से गुजर चुकी होती हैं. इसी डेटा की वजह से ये द्वीप समूह गिनीज बुक में भी शामिल हो गया. वैसे हनीमूनर्स की जन्नत कहलाते मालदीव में ऐसा आज से नहीं, कई दशकों से चला आ रहा है. साल 2000 में यहां लगभग 4 हजार शादियों पर 2 हजार डिवोर्स हुए थे.

द्वीप पर शादियां करना आसान – Divorce Cases In World

मोरक्को में जन्मे घुमक्कड़ इब्न-बतूता दुनिया की सैर करते हुए साल 1343 में मालदीव भी पहुंचे. वहां घूमते हुए उन्होंने एक यात्रा संस्मरण लिखा, जिसे नाम दिया- रिह्ला. इसमें कई दूसरे देशों के साथ मालदीव का भी जिक्र था. इसी में इस मोरक्कन यात्री ने लिखा कि कुछ महीने द्वीप पर बिताने के दौरान उसने 6 बार शादियां कीं और तलाक दिए.

शादी को माना टेंपररी बंदोबस्त

वे लिखते हैं कि ऐसे द्वीपों पर शादियां करना आसान है. द्वीप छोटे होते हैं और मेल-मुलाकात होती रहती है. यहां की औरतें काफी आकर्षक हैं. और सबसे अजीब बात है कि यहां के मछुआरे महीनों के लिए समुद्र यात्रा पर निकल जाते हैं. कई बार वे दूसरे द्वीप पर सैटल हो जाते हैं. ऐसे में जाने से पहले वे बीवी को तलाक दे देते हैं ताकि वो भी अपनी जिंदगी जिए. ये एक तरह की टेंपररी व्यवस्था है. लोग शादी करते हैं और यात्रा पर जाते हुए शादी तोड़ देते हैं.

Also Read: रायपुर में 12 नए मरीज, देश में Covid के 475 नए मामले

क्या कहता है आंकड़ा

ये तो हुई 14वीं सदी की बात, लेकिन मालदीव में आज भी हालात वही हैं. इस छोटे से द्वीप देश में तलाक की दर सबसे ज्यादा है. गिनीज 2022 का ही डेटा लें तो मालदीव में हर 1000 शादियों पर 10.97 तलाक होते हैं. दूसरे नंबर पर बेलारूस हैं, जहां तलाक की दर मालदीव से आधी से भी कम 4.63 है. इसके बाद प्रति हजार पर 4.34 तलाक के साथ अमेरिका है. सेंसस डेटा ये भी कहता है कि 1977 में 30 की उम्र की ज्यादातर महिलाएं 3 बार तलाक से गुजर चुकी थीं.

क्या है तलाक की वजह – Divorce Cases

इसकी वजह की पड़ताल की गई और सोशल साइंटिस्ट्स ने पाया कि एक नहीं, तलाक की दर के पीछे कई कारण हैं. मालदीव नेशनल जर्नल ऑफ रिसर्च में इसपर एक रिसर्च भी छपी. जुलाई 2022 में आए शोध में माना गया कि पेरेंट्स के तलाक का असर आने वाली पीढ़ियों पर दिख रहा है. साल  2000 में इस देश में  3,829 शादियों पर 1,928 तलाक हुए.

Also Read: अयोध्या में जलेगा दुनिया का सबसे बड़ा दीपक, खर्च होंगे 7.5 करोड़

क्या समुद्री यात्रा की वजह से हो रहा ऐसा

गेल डिजिटल स्कॉलर लैब में छपे क्रॉनिकल ‘वर्ल्डमार्क एनसाइक्लोपीडिया ऑफ रिलीजियस प्रैक्टिसेज’ में लेखक आइजैक हैनरी विक्टर ने कहा कि बाकी इस्लाम-बहुल देशों की तुलना में मालदीव में तलाक की दर ज्यादा है क्योंकि यहां के लोग समुद्री यात्रा ज्यादा करते हैं.

इन अरब देशों में तलाक बढ़ रहा

इजीप्टियन कैबिनेट के इंफॉर्मेशन एंड डिसीजन सपोर्ट सेंटर ने कुवैत, इजीप्ट, कतर के अलावा कई इस्लामिक देशों पर हुए सर्वे में हैरान करने वाला ट्रेंड देखा. इसके मुताबिक कुवैत में लगभग 48% शादियां तलाक पर खत्म होती हैं. इजीप्ट में ये आंकड़ा 40% है तो कतर और जॉर्डन में लगभग 37%. यूएई और लेबनान भी इस लिस्ट में हैं. सपोर्ट सेंटर ने माना कि पहले पुरुष ही तलाक के लिए आगे आया करते, लेकिन अब महिलाएं भी तलाक की मांग करने लगी हैं. यही नंबर, बढ़ते डिवोर्स रेट में रिफ्लेक्ट हो रहा है.

WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग की सभी टीमों के फुल स्क्वॉड की सूची यहां देखें…

Back to top button