Fire in Taj Express: ताज एक्सप्रेस के दो कोच में लगी आग, देखें वीडियो…

Fire in Taj Express Delhi: नई दिल्ली में एक बड़े रेल हादसे में लोग बाल-बाल बच गए। आज ताज एक्सप्रेस के दो डिब्बों में तुगलकाबाद-ओखला के बीच आग लग गई। सीपीआरओ, उत्तर रेल ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।

Fire in Taj Express Delhi: राजधानी दिल्ली में आज एक बड़ा रेल हादसा हुआ। इस हादसे में बड़ी संख्या में लोग बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को दिल्ली के सरिता विहार में ताज एक्सप्रेस ट्रेन के चार डिब्बों में आग लग गई। हादसा तुगलकाबाद-ओखला के बीच हुआ।

ताज एक्सप्रेस के दो डिब्बों में भीषण आग लग गई। सीपीआरओ, उत्तर रेल ने बताया कि इस हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई। सभी यात्री सुरक्षित हैं। अधिकारी घटना की छानबीन कर रहे हैं।

यात्रियों की जान ऐसे बची

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करीब 4.41 बजे ट्रेन में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद से ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर देखा गया कि ताज एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डिब्बों में भीषण आग लगी थी।

Also Read: KISS बवाल के बाद दूल्हे संग भागी दुल्हन, रचाई शादी

आग लगने की सूचना मिलते ही एहतियात के तौर पर ट्रेन को रोक दिया गया। यही नहीं रेलवे के कर्मचारियों ने जलती ट्रेन के बाकी हिस्सों को लगेज कम्पार्टमेंट से अलग कर दिया। इससे बड़ा हादसा टल गया। कोई भी घायल नहीं हुआ क्योंकि यात्री दूसरे डिब्बों में चले गए और उतर गए।

6 दमकल गाड़ियों ने आग बुझाई

डीसीपी रेलवे ने मीडिया को बताया कि कुल 6 दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। किसी भी यात्री को कोई चोट या नुकसान नहीं पहुंचा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Also Read: बंद हो रहा है Google Pay, जानें किन पर होगा असर?

इसमें साफ देखा जा सकता है कि ट्रेन के डिब्बों से भीषण आग की लपटें उठ रही हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जैसे ही 2280 ताज एक्सप्रेस ट्रेन ओखला-तुगलकाबाद ब्लॉक सेक्शन पहुंची उसके चार डिब्बों में भीषण आग लग गई।

आग कैसे लगी ?

ट्रेन की बोगियों में आग कैसे लगी। इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इस आग में ताज एक्सप्रेस की तीन बोगियों को नुकसान पहुंचा है। बोगी संख्या डी-3, डी-4 तो पूरी तरह खाक हो चुकी हैं लेकिन बोगी संख्या डी-2 का छोटा हिस्सा ही जला है। ट्रेन की बोगियों में आग लगने की खबर मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। डीआरएम दिल्ली एवं अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। सूत्रों ने बताया कि रेलवे की ओर से घटना की छानबीन और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Toll Tax Rule: एक्सप्रेसवे पर बढ़ा चार्ज, अब चुकाना होंगा इतना TAX

Related Articles

Back to top button