Indian Railways: 12 और 13 अप्रैल से रिजर्वेशन, कैंसिलेंशन व पूछताछ संबंधी सेवाएं रहेंगी बाधित

Railway Reservation Services Restricted: भारतीय रेल को देश की लाइफ लाइन कहते है और देश के 80 प्रतिशत लोग किसी न किसी रूप से रेलवे से जरूर संबंध रखता है। आपको बता दें कि रेलवे 24 घंटे काम करने वाली सेवा है।

Railway Reservation Services Restricted: भारतीय रेल को देश की लाइफ लाइन कहते है और देश के 80 प्रतिशत लोग किसी न किसी रूप से रेलवे से जरूर संबंध रखता है। आपको बता दें कि रेलवे 24 घंटे काम करने वाली सेवा है। यदि आप भी अगले दो दिनों में कहीं जाने का प्लान बना रहे है तो सावधान हो जाइएं।

क्योंकि 12 और 13 अप्रैल की मध्यरात्रि को रेलवे की रिजर्वेशन (Raiway Reservation), कैंसिलेंशन (Cancelation) व पूछताछ संबंधी सेवाएं पूरी तरह बाधित रहेंगी। उत्तर रेलवे के मुताबिक, दिल्ली पीआरएस सर्विस 11.45 बजे से सुबह 04.15 बजे तक बंद रहेंगी। आपको बता दें कि इतने समय तक कोई भी यात्री इंटरनेट बुकिंग तथा ईडीआर सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।

इस कारण रहेगी सेवाएं बाधित

उत्तर रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, रख-रखाव के चलते 12 व 13 अप्रैल की मध्यरात्रि को सेवाएं बाधित रखना तय हुआ है। इस समय रिजर्वेशन, कैंसिलेशन व पूछताछ संबंधी सभी सेवाओं को बाधित किया गया है। इसलिए कोई भी यात्री ऑफलाइन या ऑनलाइन इन सेवाओं का लाभ नहीं ले पाएगा।

ALSO READ

इसके अलावा रेलवे ने ये भी बताया कि 14 अप्रैल को सुबह सभी सेवाओं को चालू कर दिया जाएगा। साथ ही सभी तीनों मुख्य सेवाएं पहले की तरह की काम करना शुरू कर देंगी। इसके अलाव उत्तर रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा भी की है। बताया जा रहा है कि गर्मियों की छुट्टियों में किसी को भी सीट की परेशानी से नहीं गुजरना पड़ेगा।

समर स्पेशल चलाई जाएंगी

रेलवे ने अभी से इस बार गर्मियों की छुट्टियों की प्लानिंग शुरू कर दी है। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए भारतीय रेल ने समर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है। रेलवे नोटिफिकेशन के मुताबिक तमिलनाडु के चेन्नई में एगमोर से नागरकॉइल सेक्टर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलेंगी, जबकि सेंट्रल रेलवे ने भी 16 अतिरिक्त वीकली समर स्पेशल ट्रेन सेवाओं का ऐलान किया है, जो कि मुंबई से करीमनगर के बीच चक्कर लगाएंगी। सभी स्पेशल ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक गर्मियों में कुल 156 स्पेशल ट्रेनें चलाने के लिये कहा गया है। साथ ही जरूरत पड़ने पर स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है।

Sariya Cement Rate Today: जानिए आज 11 अप्रैल 2024 के Sariya Cement ka Price

Related Articles

Back to top button