Iran vs Israel Military Power: ईरान और इजराइल में कौन है कितना ताकतवर?

Iran vs Israel Military Power: शनिवार रात को ईरान ने इजरायल में सीधा हमला कर दिया। ईरान ने एक के बाद एक मिसाइले दागीं। हमला होने के कारण इजराइल में सायरन बजने लगा और धमाकों की आवाज सुनाई देनी लगी।

Iran vs Israel Military Power: शनिवार रात को ईरान ने इजरायल में सीधा हमला कर दिया। ईरान ने एक के बाद एक मिसाइले दागीं। हमला होने के कारण इजराइल में सायरन बजने लगा और धमाकों की आवाज सुनाई देनी लगी। इजराइल ने अपने दावा में कहा कि ईरान ने उसके ऊपर 100 से अधिक ड्रोन लॉन्च किए। मीडिया रिपोर्ट में पहले ही दावा किया गया था कि ईरान इजराइल पर हमला कर सकता है।

1 अप्रैल को इजराइल ने ईरानी दूतावास पर हमला किया था। हमले में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के कमांडर और सदस्य मारे गए थे। उसका जवाब देने के लिए ईरान ने इजराइल पर हमला किया है। आइए इसी बहाने जान लेते हैं, दोनों देशों की सेनाओं में से कौन कितना ताकतवर है? किसके पास कितने हथियार और सैनिक हैं.

आबादी, मैनपावर और रिजर्व फोर्स

israel army

ईरान की कुल आबादी 8.67 करोड़ है जबकि 4.84 करोड़ की उसके पास मैनपावर है। ईरान 4 करोड़ से ज्यादा लोगों को तत्काल सेना में भर्ती करने की ताकत रखता है। इस समय ईरान की सेना में 5.76 लाख से ज्यादा सक्रिय सैनिक हैं। वहीं हम इजराइल की बात करें तो उसके पास मात्र 95 लाख सैनिक है। इजराइल में मैनपावर 37.44 लाख है, इसमें से 1.73 लाख लोगों की भर्ती की जा सकती है।

ALSO READ

इजराइल की सेना में 1.73 लाख एक्टिव पर्सनल हैं। भले भी सक्रिय सैनिकों के मामले में ईरान आगे है, लेकिन रिजर्व फोर्स के मामले में इजरायल ज्यादा पावरफुल है। ईरान के 3.50 लाख लोग रिजर्व फोर्स में हैं, वहीं, इजरायल में यह आंकड़ा 4.76 लाख है।

क्या है एयरफोर्स की ताकत

air force

ParameterIranIsrael
Total Aircraft551612
Fighter jets186241
Dedicated attack aircraft2339
Transport aircraft8612
Trainers102155
Special Missions1023
Aerial Tankers714
Helicopters129146
Attack Helicopters13 48

फाइटर जेट की बात की जाए तो इसमें इजराइल का दबदबा है। ईरान के मुकाबले इजराइल का रक्षा बजट ज्यादा है। इजराइल के पास करीब 600 से ज्यादा एयरक्राफ्ट हैं। वहीं, ईरान की सेना के पास 541 एयरक्राफ्ट हैं। फाइटर जेट की बात करें तो ईरान के पास 200 और इजराइल के पास 341 फाइटर जेट हैं। दोनों देशों के पास स्पेशल मिशन के लिए भी कुछ जेट हैं। इजराइल के पास ऐसे 23 एयरक्राफ्ट हैं और ईरान के पास मात्र 9 ही हैं। अटैक हेलिकॉप्टर की बात करें तो इजराइल हमला करने के लिए अपने 48 अटैक हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल कर सकता है। वहीं ईरान के पास ऐसे 12 अटैक हेलिकॉप्टर हैं।

टैंक, आर्टिलरी और मोबाइल रॉकेट प्रोजेक्टर्स

tank

ParameterIranIsrael
Tanks19961370
Armoured Vehicles6576543407
Self-Propelled Artillery580650
Towed Artillery2,050300
Mobile Rocket Launchers775150

इसमें ईरान का दबदबा है। इजराइल के पास कुल 2200 टैंक हैं वहीं ईरान के पास कुल 4071 टैंक हैं। ईरान के पास 69,685 बख्तरबंद वाहन जबकि इजराइल की सेना में 56,290 आर्मर्ड व्हीकल हैं। आर्टिलरी की बात करें तो ईरान के पास 650 आर्टिलरी है और इजराइल के पास 580 आर्टिलरी हैं। ईरान के पास खींचकर ले जाने आर्टिलरी की संख्या सबसे ज्यादा 2050 हैं। वहीं, इजराइल के पास ये मात्र 300 हैं। रॉकेट प्रोजेक्टर के मामले में भी ईरान आगे है। ईरान की सेना के पास 1085 और इजराइल के पास 300 मोबाइल रॉकेट प्रोजेक्टर हैं।

जहाज, पनडुब्बी और मिसाइल

jajaj

ParameterIranIsrael
Fleet Strength10167
Aircraft Carriers00
Helo Carriers00
Submarines195
Destroyers00
Frigates70
Corvettes37
Patrol Vessels2145
Mine Warfare10

ईरान की नौसेना के पास 101 और इजराइल के पास 67 जहाज हैं। ईरान के पास पनडुब्बियों का जखीरा है और यहां इनकी संख्या 19 है। वहीं इजराइल के पास 5 पनडुब्बियां हैं। ईरान के पास ऐसी कई मिसाइल हैं जो इजराइल से लेकर अमेरिका तक मार कर सकती हैं। ईरान के जखीरे में इमाद, शहाब3, गदर, पवेह, फतेज2, खैबर, सेज्जिल जैसी मिसाइल हैं। वहीं, इजराइल के पास लॉन्ग और शॉर्ट रेंज की कई मिसाइल हैं। इनमें पायथन, स्काय स्पियर समेत कई नाम शामिल हैं।

MP Board 5th 8th Result 2024: ऐसे करें 5वीं और 8वीं का रिजल्ट चेक!

Related Articles

Back to top button