National News: तेजप्रताप बोले – बागेश्वर बाबा तो डरपोक है, देशद्रोही है देश तोड़ रहा है…
Latest National News: बागेश्वर बाबा के नाम से मशहूर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर शुरू से ही हमलावर रहे बिहार के मंत्री तेजप्रताप ने फिर बयान दिया है। तेजप्रताप यादव ने कहा वह (धीरेंद्र शास्त्री) रोज माफी मांगने के लिए अपना एक प्रतिनिधि भेज रहा है।
Latest National News: पटना. बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर शुरू से ही हमलावर रहे बिहार के मंत्री तेजप्रताप ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। तेजप्रताप यादव ने कहा, ”बागेश्वर बाबा रोज माफी मांगने के लिए अपना आदमी भेज रहा है, 10 दिन से भेज रहा है। वो तो डरपोक है, देशद्रोही है। देश तोड़ रहा है…हिन्दू-मुसलमान को लड़वा रहा है ऊ..। देश का जो माहौल बना रहे हैं ये बाबा लोग, आप लोग देख रहे हैं कि देश को तोड़ने के लिए ये लोग आए हैं, जोड़ने के लिए नहीं आए हैं”