नेशनल शूटर ने बीच रोड पिस्टल की बट से ओला ड्राइवर को पीटा, यूपी पुलिस ने निकाली ‘गर्मी’, देखें वायरल वीडियो

Latest Viral Video: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीच सड़क पर ही नेशनल शूटर ने पिस्टल की बट से ओला ड्राइवर की पिटाई कर दी। इसका वीडियो वायरल हुआ तो अफसरों ने सख्त कार्रवाई का आदेश दिया। विभूतिखंड पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Latest Viral Video: लखनऊ. उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड में अयोध्या रोड पर वाराणसी के दवा कारोबारी व नेशनल शूटर विनोद मिश्र ने अपनी सफारी गाड़ी में मामूली टक्कर लगने पर ओला ड्राइवर को सरेआम पिस्टल से पीटा। विनोद ने फिल्मी अंदाज में ड्राइवर को पीछा कर कार से नीचे खींचा।

विनोद ने जहां पहले उसे अपनी गाड़ी में बैठा कर अपहरण करने की कोशिश की, फिर अपनी लाइसेंसी पिस्टल की बट से उसके पेट और पीठ पर वार किये। चालक हाथ जोड़ कर गिड़गिड़ाता रहा पर वह उसकी पिटाई करते रहे। इस बीच वहां पहुंची पुलिस ने नेशनल शूटर की गर्मी निकाल दी। उन्हें गिरफ्तार कर लॉकअप में डाल दिया।

कुछ लोगों ने उनकी दबंगई का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस पर पुलिस अफसरों ने विभूतिखंड पुलिस को सख्त कार्रवाई का आदेश दिया। इसके बाद पुलिस ने विनोद मिश्र को हवालात में डाल दिया। विनोद मूल रूप से वाराणसी के रहने वाले हैं। उनका वहां मेडिकल का बड़ा कारोबार है। साथ ही गोमतीनगर विस्तार में क्षीरसागर अपार्टमेंट उनका ही है।

Also Read: दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर भी लगा महाजाम, देखें वायरल वीडियो

जानकारी के अनुसार विनोद की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही कई लोग पुलिस पर दबाव बनाने विभूतिखंड कोतवाली पहुंच गये थे पर पुलिस के सामने किसी की नहीं चली। विनोद मिश्र के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही उनकी पिस्टल जब्त कर उसका लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति डीएम से की जा रही है।

Also Read: MP Breaking: युवक को चोरी के आरोप में रस्सी से बांधकर पीटा, देखें वायरल वीडियो

बासमंडी के पास गाड़ी में लगी ओला कैब की टक्कर

ओला कैब (वैगनआर कार) का ड्राइवर रंजीत शुक्ला अपने ग्राहक को लेने जा रहे थे। इसी दौरान बासमंडी के सामने आगे जा रही सफारी गाड़ी चला रहे व्यक्ति ने अचानक ब्रेक लगा दी। इससे उसकी गाड़ी सफारी में मामूली से छू गई। बस, सफारी गाड़ी चला रहे विनोद मिश्र ने गाड़ी रोकी और अपशब्द कहते रंजीत को कार से खींच लिया। वह हाथ जोड़ कर माफी मांगने लगा लेकिन विनोद उस पर और ज्यादा आग बबूला हो गये।

महिलाओं के सामने अंडरवियर में बैठा था दारोगा, हुआ लाइन हाजिर, देखें वायरल वीडियो

Related Articles

Back to top button