Bihar News: नर्सरी के छात्र ने मारी तीसरी कक्षा के बच्चे को गोली, जानें क्या हैं मामला
Latest Bihar News: नर्सरी क्लास के बच्चे ने तीसरी कक्षा के छात्र को गोली मार दी। त्रिवेणीगंज के सेंट जॉन बोर्डिंग स्कूल में यह घटना हुई। बताया जा रहा है कि 5 साल का बच्चा हथियार लेकर स्कूल पहुंचा था।
Latest Bihar News: सुपौल. बिहार के सुपौल जिले में त्रिवेणीगंज के लालपट्टी स्थित सेंट जॉन बोर्डिंग स्कूल में आज एक चौंकाने वाली घटना घटी। नर्सरी क्लास में पढ़ रहा 5 साल का बच्चा अपने बैग में हथियार लेकर स्कूल पहुंचा था। प्रार्थना से पहले नर्सरी के छात्र ने तीसरी क्लास के 10 वर्षीय स्टूडेंट आसिफ पर गोली चला दी। गोली आसिफ के बाएं हाथ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
आसिफ को तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्कूल प्रशासन से भी यह पूछताछ की जा रही है कि आखिरकार इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई।
सड़क पर परिजनों ने काटा बवाल
घटना से आक्रोशित परिजनों ने लालपट्टी गांव स्थित एनएच 327 को करीब आधे घंटे तक जामकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द अभियुक्त की गिरफ्तारी करने की मांग की। जाम हटाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
Also Read: बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब आयुष्मान योजना में 70 साल पार सभी का इलाज
पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों ने किसी तरह से समझाकर जाम को खत्म कराया। अब सेंट जॉन बोर्डिंग स्कूल में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया। हालांकि, प्रशासन की सूझबूझ से सैकड़ो बच्चों को स्कूल से बाहर निकाला गया।
Ladli Behna Yojana : प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए अच्छी खबर, आज मिलेगा रक्षा बंधन का तोहफा