PM Kisan Yojana: अब इन किसानों को नहीं मिलेगी 17वीं किस्त, ये है वजह

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: यदि आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का है, क्योंकि जिन किसानों ने सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को फॅालो नहीं किया है उन्हें इस बार भी इस योजना के लाभ से वंचित रखा जाएगा।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: यदि आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का है, क्योंकि जिन किसानों ने सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को फॅालो नहीं किया है उन्हें इस बार भी इस योजना के लाभ से वंचित रखा जाएगा।

जानकारी के अनुसार अंतिम बार 28 फरवरी को किसानों के खाते में 16वीं किस्त की धनराशि स्वयं पीएम मोदी ने ट्रांसफर की थी। उस वक्त भी लगभग 3 करोड़ किसानों को योजना का लाभ नहीं मिला था। बाद में पता चला था कि गाइडलाइन फॅालो न करने की वजह से किसानों के खाते में 17वीं किस्त का लाभ नहीं पहुंचा है।

यह है सरकार की गाइडलाइन

पीएम किसान सम्मान निधि सरकार की महत्वकांसी योजना है। इसी कारण इसमें किसी प्रकार का भी फर्जीवाड़ा बर्दाश्त के बाहर है। इसमें भी खास बात ये है कि योजना की मानिटरिंग स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते हैं। जिसकी वजह से विभाग ने सभी किसानों को ईकेवाईसी कराने की अपील की थी, लेकिन अभी भी करोड़ों की संख्या मे ऐसे किसान हैं। जिन्होने ईकेवाइसी नहीं कराई है। जबकि सरकार ने ईकेवाइसी कराना बहुत आसान कर दिया है। अब फेस एप के माध्यम से भी किसान ईकेवाईसी करा सकते हैं।

भूलेख सत्यापन

आपको बता दें कि देश में लाखों लाभार्थी ऐसे भी चिंहित किये गये थे। जिनके नाम जमीन ही नहीं है और वे पीएम किसान निधि का लाभ ले रहे थे। ये ऐसे किसान थे, जिन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि के नाम से रजिस्ट्रेशन तो कराया था, लेकिन बाद में जमीन को बेच दिया था।

Also Read: Swati Maliwal Video: CM के घर ‘पिटाई’ के बाद 6 दिन बाद भी नहीं चल पा रहीं राज्यसभा सांसद

ऐसे किसानों को चिंहित करने के लिए विभाग ने भूलेख सत्यापन कराना अनिवार्य किया था, लेकिन सभी किसानों ने भूलेख सत्यापन भी अभी तक नहीं कराया है। एक आंकड़े के मुताबिक ऐसे लगभग 3 करोड़ से ज्यादा किसान हैं। जिन्होने सरकार की गाइडलाइन को फॅालो नहीं किया है।

तीन करोड़ किसान कर दिये थे बाहर

आपको बता दें किं 28 फरवरी को पीएम मोदी ने 16वीं किस्त सरकार के खाते में डाली थी। जानकारी के मुताबिक कुल लगभग 12 करोड़ रजिस्ट्रेशन योजना के तहत किये गए थे। लेकिन सिर्फ 9 करोड़ किसानों को ही योजना का लाभ मिला था।

Also Read: इंस्टाग्राम पर लाइव, कार स्पीड 180 किमी, देखें मौत का लाइव वीडियो

यानि तीन करोड़ किसान सरकारी गाइडलाइन फॅालो न करने की वजह से ही योजना से बाहरर कर दिये गए थे। इसलिए समय रहते ईकेवाईसी और भूलेख सत्यापन अवश्य करा लें। क्योंकि चुनाव खत्म होते ही 17वीं किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

JEE Advanced Admit Card Out: जेईई एडवांस्ड की 26 मई को परीक्षा, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

Related Articles

Back to top button