Tatkal Confirm Tiket: अब तत्काल टिकट में मिलेगी कंफर्म सीट

Indian Railways Confirmed Ticket: यदि आप भी कहीं यात्रा बनाने का प्लान बना रहे है तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि एक छोटी सी तरकीब के बाद आप तत्काल में भी कंफर्म टिकट (confirmed ticket) पा सकते हैं.

Indian Railways Confirmed Ticket: नई दिल्ली. यदि आप भी कहीं यात्रा बनाने का प्लान बना रहे है तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि एक छोटी सी तरकीब के बाद आप तत्काल में भी कंफर्म टिकट (confirmed ticket) पा सकते हैं. वो भी बिना किसी टेंशन के अक्सर गर्मियों की छुट्टियों में ट्रेनों में सीटें फुल हो जाती हैं.

लोगों को अपना टूर तक कैंसिल करना पड़ता है. इसी के समाधान के लिए हम आपको एक छोटी सी ट्रिक बता रहे हैं. जिसके बाद आप तत्काल में भी कंफर्म टिकट बुक (confirm ticket book) कर सकते हैं. तो आईये जानते हैं वो तरीका जिसके बाद आपका सफर आसान हो जाएगा.

ये बुकिंग का तरीका

दरअसल, जैसे ही तक्काल का टिकट काउंटर खुलता है. सभी लोग टिकट पाने की होड़ में लग जाते हैं. लेकिन सबको कंफर्म टिकट पाना मुश्किल होता है. ऐसे में यदि आपको कंफर्म टिकट लेना है तो IRCTC पोर्टल पर पहले से लॉगिन करके सभी जानकारी पहले से पूर्ण कर लें.

जैसे ही काउंट खुले सबसे पहले क्लिक करें. 80 प्रतिशत लोगों को इस विधि से कंफर्म सीट मिल जाती है. क्योंकि तक्काल में सीटों की संख्या लिमिटेड होती है. इसलिए सभी कंफर्म सीट नहीं मिल पाती. एक्सपर्ट के मुताबिक ये तरीका आपको कंफर्म में सीट दिला सकता है…

तत्काल बुकिंग की शर्तें

आपको बता दें कि यदि आप प्रथम क्लास या एग्जीक्यूटिव में सफर करना चाहते हैं तो तत्काल टिकट बुकिंग भूल जाइये. क्योंकि इन क्लास में रेलवे तत्काल में यात्रा की अनुमति नहीं देता है. वहीं नॉन एसी क्लास के लिए तत्काल टिकट बुकिंग एक दिन पहले 10 बजे और एसी, स्लीपर और अन्य के लिए 11 बजे की जाती है. जानकारी के मुताबिक आईआरसीटीसी की आईडी से सिर्फ एक व्यक्ति 2 ही टिकट बुक कर सकता है.

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का लोकप्रिय हिंदी समाचार पोर्टल, आपके शहर
की ताजा खबरें व रोचक जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़े…

Join WhatsApp GroupClick Here
HOME PAGEClick Here

National News: कांग्रेस की मुफ्त-मुफ्त योजनाऐं BJP को सोचने को मजबूर

Back to top button