NEET Paper Leak का आरोपी छात्र बोला- रात में ही मिल गया था पेपर
NEET Paper Leak : नीट पेपर लीक के एक आरोपी छात्र अनुराग यादव ने कबूल लिया है कि उसे परीक्षा से पहले वाली रात में पेपर मिल गया था। जो पेपर उसे मिला था उसमें और नीट प्रश्न पत्र में हूबहू प्रश्न थे।
NEET Paper Leak : नई दिल्ली. मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट पेपर लीक मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। यह खुलासा आरोपी छात्र अनुराग यादव ने किया है। आरोपी छात्र अनुराग यादव ने कबूल कर लिया है कि उसने कहा कि परीक्षा से पहले वाली रात में पेपर मिल गया था। पेपर में हूबहू वही प्रश्न थे जो अगले नीट प्रश्न पत्र में थे।
छात्र ने स्वीकारा कि उसे उत्तर पुस्तिका भी दी गई थी और प्रश्नों के उत्तर रटवाए गए थे। अनुराग ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि मुझे मेरे फूफा सिकंदर यादवेंद्र ने कोटा से यह कह कर बुलाया था की परीक्षा के लिए सेटिंग हो गई है। परीक्षा के बाद पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया था।
यह है पेपर लीक कांड के आरोपी अनुराग का कबूलनामा
”मेरा नाम अनुराग यादव, उम्र 22 वर्ष, पे०-संजीव कुमार, सा०-परिदा, थाना-हसनपुर, जिला-समस्तीपुर हैं। मैं अपना सफाई का बयान बिना भय एवं दबाव, बिना लोभ लालच के शास्त्रीनगर थाना पर दरोगा जी के समक्ष दे रहा हूँ। मैं नीट के परीक्षा की तैयारी कोटा में एलेन कोचिंग सेंटर में रहकर कर रहा था। मेरे फुफा सिकंदर प्र० यादवेन्दु नगर परिषद दानापुर जूनियर इंजिनियर के पद पर कार्यरत हैं। मेरे फुफा द्वारा बताया गया कि दि०-05. 05.24 को नीट का परीक्षा हैं, कोटा से वापस आ जाओ। परीक्षा का सेटिंग हो चुका है। मैं कोटा से वापस आ गया तथा मेरा फुफा द्वारा दि0-04.05.24 को रात्रि में अमित आनंद एवं नीतिश कुमार के पास मुझे छोड़ा गया। जहाँ पर नीट के परीक्षा का प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका दिया गया एवं रात्रि में पढ़वाया एवं रटवाया गया। मेरा सेंटर डी०वाई० पाटिल स्कूल में था तथा मैं स्कूल में परीक्षा देने गया तो जो प्रश्न पत्र रटवाया गया था वही प्रश्न सही सही परीक्षा में मिल गया। परीक्षा के उपरांत अचानक पुलिस आई तथा मुझे पकड़ लिया। मैं अपना अपराध स्वीकार किया। यही मेरा बयान हैं। मैं अपना बयान पढ एवं समझ कर सही लिखा पाकर अपना हस्ताक्षर बना दिया।” पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड बताए जा रहे सिकंदर को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। जल संसाधन विभाग में कार्यरत सिकंदर को गिरफ्तारी के बाद सस्पेंड कर दिया गया है।
Also Read: Bulgaria में सजती है दुल्हनों की ‘मंडी’, घरवाले ही लगाते है बोली
बिहार में नीट यूजी पेपर लीक मामले की जांच आर्थिक अपराध इकाई ( बिहार ईओयू) कर रही है। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) का कहना था कि नेशनल टेस्टिंग काउंसिल (एनटीए) सहयोग नहीं कर रही है। इसके मद्देनजर मंगलवार को ईओयू की दो सदस्यीय टीम एनटीए मुख्यालय नई दिल्ली पहुंची। केंद्र ने नीट पेपरलीक पर बिहार ईओयू से रिपोर्ट भी मांगी है।
Also Read: MP Breaking: दबंगों ने किया जमीन कब्जाने का प्रयास, फायरिंग और मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
ईओयू ने नीट अभ्यर्थियों से तीन घंटे पूछताछ की
नीट प्रश्न पत्र लीक मामले में ईओयू (आर्थिक अपराध इकाई) ने बुधवार को दो अभ्यर्थियों से तीन घंटे तक पूछताछ की। एक अभ्यर्थी बख्तियारपुर की ईशा भारती व दूसरी समस्तीपुर निवासी है। दोनों से पूछा गया कि क्या इन्हें परीक्षा सेपहले कोई प्रश्न पत्र मिला था। अगर हां तो कहां से मिला, किसने दिया। हालांकि, दोनों ने किसी जानकारी से इंकार किया।
Also Read: एस्केलेटर में फंसा बच्ची का पैर, देखें वायरल वीडियो
पैसे के लेनदेन की जांच
नीट पेपर लीक में जितने भी संदिग्धों, केंद्रों या बिचौलियों की भूमिका सामने आई है, उनके बैंक खातों और वित्तीय लेनदेन की जांच की जा रही है। यह बात सामने आई है कि अधिकांश पैसे का लेनदेन नगद में हुआ है।
7th Pay Commission: प्रदेश के कर्मचारियों का सरकार बढ़ा सकती है 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता