‘सेक्स आइलैंड’ पर मिलता है अनलिमिटेड सेक्स और ड्रग्स, जानें कितना आता है खर्च
Sex Island: 'सेक्स आइलैंड' बेहद सीक्रेट होती है, जहां क्या होता है, इसके बारे में ज्यादा खबर नहीं होती है, लेकिन रिपोर्ट्स का कहना है कि 'सेक्स आइलैंड' पर हर तरह की सेक्सुअल फैंटेसी सच होती है।
Sex Island: वॉशिंगटन. वैसे तो दुनिया में अय्याशी के कई अड्डे हैं। मगर उनमें से एक ‘सेक्स आइलैंड’ है। ‘सेक्स आइलैंड’ बेहद सीक्रेट होती है, जहां क्या होता है, इसके बारे में ज्यादा खबर नहीं होती है, लेकिन रिपोर्ट्स का कहना है कि ‘सेक्स आइलैंड’ पर हर तरह की सेक्सुअल फैंटेसी सच होती है।
हालांकि सेक्स आइलैंड साल में कुछ दिनों के लिए ही खुलता है। जानकारी के अनुसार एक बार फिर यह शुरू हो गया है। इसकी आयोजक गुड गर्ल कंपनी, जून में दुबई, लास वेगास और कोलंबिया के कार्टाजेना के तट पर ‘सेक्स आइलैंड’ की मेजबानी करने वाला है। एक हफ्ते की इस ट्रिप पर 50 लोग जा सकते हैं, जिन्हें लाखों खर्च करने पड़ते हैं।
ड्रग्स पार्टियों के लिए सेक्स आइलैंड मशहूर है। दुनिया के कई मशहूर लोगों का नाम इससे जोड़ा जाता रहा है, जो यहां जाते थे। हालांकि हर किसी की दिलचस्पी इसमें नहीं है। सेक्स आइलैंड के आलोचकों का कहना है कि यह डरावना और बेहद घृणित है। वहीं इसके आयोजकों का दावा है कि यह पूरी तरह से कानूनी है। वेबसाइट पर कहा गया है कि इसमें होलोग्राफिक संगीत कार्यक्रम, सुंदर महिलाएं, अनलिमिटेड सेक्स और नशा और ड्रग्स के लिए अनुकूल वातावरण, मुफ्त शराब रिसॉर्ट में उपलब्ध है।
यहां पर होता है क्या-क्या?
सेक्स आइलैंड के आयोजक इसे नशे के लिए ‘धरती पर स्वर्ग’ कहते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी महिलाओं की अदला बदली की इजाजत देता है। पूरे बीच पर नग्न घूम सकते है। वहीं एचआईवी और एसटीडी का टेस्ट भी किया जा सकता है।
Also Read: आयुष्मान योजना से अब आर्गन और बोनमैरो ट्रांसप्लांट भी हो सकेगा
अपनी इस पार्टियों को लेकर कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर वीडियो शेयर किया है। गुड गर्ल कंपनी का दावा है कि यह कपल फ्रेंडली है, जहां आप प्रेमिका के साथ जा सकते हैं। हालांकि अपनी इन्हीं फैसिलिटीज के कारण इसे अय्याशी के अड्डे के रूप में देखा जाता है।
कितना आता है खर्च
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक यहां जाने वाले एक शख्स ने बताया कि वह अपने घर बिजनेस ट्रिप का बताकर आया था। उसने कहा, ‘नाव सुंदर महिलाओं से भरी थी। वह डांस कर रही थीं और शराब पी रही थीं। जैसे ही हम आगे बढ़े हमें ड्रिंक्स दिए गए और हम पार्टी एंजॉय करने लगे।
Also Read: Ajab Gajab: चलती बस से गिर रहे शख्स को कंडक्टर ने बचाया, देखें वायरल वीडियो
उसने कहा कि हर व्यक्ति दो लड़कियां चुन सकता था जो पूरी यात्रा के दौरान उनके साथ रहतीं।’ हालांकि यह ट्रिप बेहद महंगी होगी। लास वेगास में सेक्स आइलैंड पर जाने वालों को तीन दिनों के लिए 4,500 डॉलर (3.75 लाख) देने होंगे। इस ट्रिप पर सिर्फ 50 लोग ही जा सकते हैं।
Ajab Gajab: गजराज ने बताया कौन हैं जंगल का राजा, देखें वायरल वीडियो