UP News: 37 करोड़ से बनी सड़क भाजपा विधायक ने उखाड़ दी पेन से, देखें वायरल वीडियो
Latest UP News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद के अपने गृह जनपद शाहजहांपुर में उनके ही विभाग के अधिकारी और ठेकेदार सड़क निर्माण कार्य में जमकर गोलमाल कर रहे हैं।
Latest UP News: शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद के अपने गृह जनपद शाहजहांपुर में उनके ही विभाग के अधिकारी और ठेकेदार सड़क निर्माण कार्य में जमकर गोलमाल कर रहे हैं। यह खुलासा कोई और नहीं बल्कि खुद विधायक चेतराम वर्मा कहे रहे हैं।
बिलसड़ी खुर्द से कप्तान गांव तक जाने वाले 17 किमी लंबे मार्ग को 37 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा हैं। इस सड़क को पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय डिवीजन की देखरेख में बनवाया जा रहा है। निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन स्थानीय लोगों ने घटिया सामग्री लगाए जाने का आरोप लगाकर पुवायां विधानसभा से भाजपा विधायक चेतराम से शिकायत कर दी।
Shahjahanpur : घटिया सड़क निर्माण पर भड़के बीजेपी विधायक चेतराम, कमीशन खोरी का लगाया आरोप। ये एक 32 करोड़ रुपये की लागत से बन रही 17 किमी लंबी सड़क है, जो बिलसंडी से पिपरिया के बीच बन रही है।#Shahjahanpur #UttarPradeshTimes #Chetram @134Powayan pic.twitter.com/1RjJMCmIA5
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) May 27, 2024
विधायक ने ठेकेदार और जेई को जमकर लगायी फटकार
जैसे ही इसकी सूचना विधायक तक पहुंची तो विधायक अचानक ही उस सड़क का निरीक्षण करने पहुंच गए। इस दौरान वहां पर कार्यदायी संस्था से लेकर विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नही मिला। साथ ही कार्यदायी संस्था की तरफ से कुछ लोगों को देखरेख के लिए लगाया गया।
Also Read: MP Breaking: युवक को चोरी के आरोप में रस्सी से बांधकर पीटा, देखें वायरल वीडियो
विधायक द्वारा रोड इस्टीमेट मांगे जाने पर वहां पर मौजूद कर्मचारी नहीं दिखा पाए। उसके बाद विधायक ने ठेकेदार और जेई को जमकर फटकार लगाई। यहां तक उन्होंने ऐसे ठेकेदारों और विभागीय अधिकारियों पर गोलमाल करने तक का आरोप लगा दिया। उन्होंने कहा कि, ऐसे बाहरी लोग टेंडर लेने के बाद खराब काम करके चले जाते हैं।
‘जैसे-जैसे सड़क बन रही है वैसे-वैसे सड़क उखड़ रही’
विधायक चेतराम और स्थानीय लोगों द्वारा जब कहा गया कि निर्माण में घटिया सामग्री लगाई जा रही है। इस पर कार्यादायी संस्था की तरफ से लगाए गए व्यक्ति ने उनके आरोप को गलत बताकर सामग्री को ठीक बताया। तभी विधायक ने एक पेन से उस सड़क में लगाई गई पत्थरी को उखाड़ना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि इतनी घटिया सामग्री लगाई जा रही है कि आगे-आगे सड़क बन रही है और पीछे-पीछे वही सड़क उखड़ रही है।
Also Read: दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर भी लगा महाजाम, देखें वायरल वीडियो
उन्होंने कहा कि जनता और सरकार के पैसे को बर्बाद नही होने देंगे। अगर इस सड़क को मानक के अनुसार नहीं बनाया गया तो, जेई और ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज कराकर उसको जेल भेज देंगे। उन्होंने कहा कि, विभाग और ठेकेदार की शिकायत शासन से कराकर इसकी जांच कराई जाएगी।
पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद के गृह जनपद
विधायक चेतराम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान तमाम खामियां मिली है। जनता ने हमें जिम्मेदार बनाया कि क्षेत्र में कोई भी गलत काम न हो। इसलिए जनता के पैसे को बर्बाद नही होने देंगे। इसकी शासन से शिकायत कर कार्रवाई कराई जाएगी। बता दें कि सड़क बनाने का गोलमाल किसी दूसरे जिले में नहीं बल्कि पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद के गृह जनपद में हो रहा है।
महिलाओं के सामने अंडरवियर में बैठा था दारोगा, हुआ लाइन हाजिर, देखें वायरल वीडियो