Vande Bharat Express : इसी महीने से झारखंड में दौड़ लगाएगी ट्रेन
Vande Bharat Train: रांची से पटना और हावड़ा के लिए इसी महीने 2 वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होगी. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस देश में सबसे ज्यादा स्पीड से चलने वाली ट्रेन में वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ कई सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. जिसमें 32 इंच की टीवी भी लगी है.
Vande Bharat Express : उज्जवल प्रदेश, रांची. पिछले कई दिनों से यह खबर सामने आ रही थी कि झारखंड के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने वाली है. लेकिन उसकी तारीख सामने नहीं आ पा रही थी. लेकिन अब यह इंतजार भी राज्यवासियों का खत्म होता दिख रहा है. बताया जा रहा है कि रांची से पटना के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस इस महीने से ही शुरू हो जाएगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अप्रैल के अंतिम सप्ताह से संचालित होगी.
इन शहरों से होते हुए जाएगी Vande Bharat Express पटना
अगर इस ट्रेन की खासियत और इसमें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बात करें तो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आने से रांची से पटना की दूरी में करीब 6 घंटे की कटौती होने की उम्मीद है. साथ ही वंदे भारत ट्रेन टाटीसिलवे, बीआईटी मेसरा, बरकाकाना और हजारीबाग शहरों से होते हुए पटना और रांची को कवर करेगी और अन्य वंदे भारत ट्रेनों की तरह सप्ताह में 6 दिन चलेगी. जानकारी हो कि इस ट्रेन के लॉन्च होने के बाद यह भारत की 15वीं वंदे भारत एक्सप्रेस होगी. हाल ही में, 1 अप्रैल को भोपाल-नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन के रूप में भारत की 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ हुआ.
Also Read: Free Bijli Yojana के तहत 200 यूनिट तक नहीं लगेगा चार्ज
350 किमी की दूरी को 6 घंटे से कम समय में
यह अपने उद्घाटन के दौरान 160 किमी प्रति घंटे की गति सीमा को पार करने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस भी है. उम्मीद है कि पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के रांची जंक्शन से सुबह 7:30 बजे छूटने और दोपहर 2 बजे पटना रेलवे स्टेशन पहुंचेगी, जो 350 किमी की दूरी को 6 घंटे से कम समय में तय करती है. वहीं, वापसी में सेमी-हाई स्पीड ट्रेन पटना से दोपहर साढ़े तीन बजे रवाना होगी और 6 घंटे में दूरी तय कर रात साढ़े दस बजे रांची पहुंचेगी.
लोको पायलट और चालक दल का प्रशिक्षण शुरू
जानकारी हो कि यह राज्य की पहली वंदे भारत ट्रेन होगी. इसके लिए लोको पायलटों और चालक दल के सदस्यों को वंदे भारत ट्रेनें चलाने का प्रशिक्षण देना शुरू हो चुका है. खबरों की मानें तो दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारियों को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने के लिए तैयार रहने को कहा गया है और इस ट्रेन का मेंटेनेंस हटिया यार्ड में किया जाएगा. ऐसे में झारखंड के लोगों का इंतजार अब खत्म होने वाला है और जल्द ही यह के वासी वंदे भारत ट्रेन की सुविधा का लुफ़त उठा पाएंगे.
रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन चलेगी
रेलवे सूत्रों के मुताबिक रांची से पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी. जबकि रांची से हावड़ा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन की तिथि निर्धारित हुई है. वर्ष 2019 में देश में सबसे नई दिल्ली से वाराणसी के लिए वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ था. अब तक 10 रूट पर इस ट्रेन की शुरुआत हो चुकी है. जल्द ही रांची से दो शहरों के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत होने से रांची, हजारीबाग, धनबाद और बोकारो समेत अन्य शहरों के रेल यात्रियों को बड़ी सुविधा मिल सकेगी.
Business News : Forbe’s ने जारी की अमीरों की लिस्ट… मुकेश अंबानी फिर एशिया में नंबर-1