Violence In Bengal : हुगली में शोभा यात्रा के दौरान पत्थरबाजी और आगजनी
Violence In Bengal : पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में आज फिर हिंसा भड़क उठी। यह वाकया उस वक्त हुआ जब भाजपा रामनवमी के थीम पर जुलूस निकाल रही थी। आज की यात्रा में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष भी शामिल हो रहे थे।
Violence In Bengal : हुगली. पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में आज फिर हिंसा भड़क उठी। यह वाकया उस वक्त हुआ जब भाजपा रामनवमी के थीम पर जुलूस निकाल रही थी। आज की यात्रा में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष भी शामिल हो रहे थे। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पत्थरबाजी के बीच लोग बचने के लिए भागते दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि इससे पहले भी हावड़ा में रामनवमी की यात्रा के दौरान दो गुटों के बीच झड़प हो गई थी।