NCTE: MP बीएड बनी विद्यार्थियों की पहली पसंद, 74 हजार हुआ रजिस्ट्रेशन, 15 हजार को मिला एडमिशन

मध्य प्रदेश के 600 से अधिक बीएड कॉलेजों में NCTE के पाठ्यक्रमों में करीब 70 हजार सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया जारी है। बता दें, एनसीटीई के नौ पाठ्यक्रमों में अब तक सबसे ज्यादा पंजीयन व प्रवेश बीएड में हुए हैं।

NCTE: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मध्य प्रदेश के 600 से अधिक बीएड कॉलेजों में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के पाठ्यक्रमों में करीब 70 हजार सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया जारी है। प्रथम चरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। एनसीटीई के नौ पाठ्यक्रमों में अब तक सबसे ज्यादा पंजीयन व प्रवेश बीएड में हुए हैं।

बीएड में करीब 58 हजार सीटों पर प्रथम चरण में 74 हजार पंजीयन व करीब 15 हजार सीटों पर प्रवेश हो चुके हैं, जबकि अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश कम हुए हैं। वर्तमान में तीसरे चरण की काउंसलिंग के लिए पंजीयन प्रक्रिया चल रही है। तीसरे चरण के लिए पंजीयन बुधवार तक होंगे, जबकि दस्तावेजों का सत्यापन 26 जून तक होगा।

मेरिट सूची का प्रकाशन 27 जून तक होगा। इसके बाद 30 जून को सीट आवंटन कर दिया जाएगा। विद्यार्थी चार जुलाई तक फीस जमा कर प्रवेश ले सकते हैं। फीस जमा होने के बाद ही प्रवेश मान्य होगा। वहीं, दूसरी ओर कालेजों में काउंसलिंग और प्रवेश के लिए दिनभर विद्यार्थियों की भीड़ रही।

अब तक इन पाठ्यक्रमों में हुए सबसे कम प्रवेश

एनसीटीई के तीन पाठ्यक्रम में 50 से कम प्रवेश हुए हैं। इनमें बीएड-एमएड में 30, पीबीएड में 40 और बीएलएड में 17 प्रवेश हुए हैं। उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तीसरे चरण में बीएड की 90 प्रतिशत सीटें फुल हो जाती हैं।

बीएड के बाद सबसे ज्यादा प्रवेश बीएबीएड में

इस बार भी पंजीयन को देखते हुए बीएड पाठ्यक्रम विद्यार्थियों की पहली पसंद है। वहीं अन्य पाठ्यक्रम जैसे बीएबीएड, बीएससी बीएड, एमएड, बीपीएड, एमपीएड, बीएड-एमएड पीबीएड, और बीएलएड में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या कम है। बीएड के बाद सबसे ज्यादा प्रवेश बीएबीएड में 653 सीटों पर प्रवेश हुए हैं।

Abhay Tripathi

उज्जवल प्रदेश डॉट कॉम में बतौर सब एडिटर कार्यरत अभय त्रिपाठी को डिजिटल मीडिया में 2 साल से अधिक का अनुभव है। हिंदी टाइम्स, प्रदेश टूडे जैसे कई प्रतिष्ठित संस्था… More »

Related Articles

Back to top button