NET Paper Leak: बिहार में CBI टीम से मारपीट, गाड़ियों के तोड़े शीशे, जानें क्या हैं मामला

NET Paper Leak: UGC नेट पेपर लीक मामले में बिहार के नवादा जिले के कसियाडीह गांव में जांच करने पहुंची सीबीआई की टीम को नकली समझकर ग्रामीणों ने मारपीट शुरू कर दी। और गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए।

NEET Paper Leak: रजौली नवादा. यूजीसी नेट पेपर लीक मामले में दिल्ली से सीबीआई की टीम जांच के लिए शनिवार की सुबह करीब 10 बजे बिहार के नवादा जिले के रजौली पहुंची। कसियाडीह गांव के लोगों ने जांच के दौरान सीबीआई टीम को नकली समझकर मारपीट शुरू कर दी और टीम की गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। सीबीआई की जांच टीम में स्थानीय पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल समेत CBI के 4 अधिकारी शामिल थे। इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में टीम जांच टीम रजौली के कसियाडीग गांव पहुंची थी।

रजौली पुलिस को जब सीबीआई के अधिकारियों के साथ मारपीट की सूचना मिली तो आनन-फानन में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार पूरे दल-बल के साथ कसियाडीह गांव पहुंचे। थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। हालांकि मारपीट की घटना के बाद सीबीआई ने मोबाइल नंबर के लोकेशन के आधार पर दो मोबाइल फोन को जब्त किया और उसे अपने साथ ले गई। सीबीआई के अधिकारियों ने केवल इतना कहा कि मोबाइल नंबर के आधार पर जांच के बाद पेपर लीक मामले में शामिल लोगों को भी गिरफ्तार कर ले जाया जाएगा।

Also Read: MP Big Breaking: गौवध करने वालों की खेर नहीं, मुख्‍यमंत्री ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

पेपर लीक मामले में सीबीआई टीम से मारपीट के मामले में पुलिस ने एक महिला समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें कसियाडीह गांव के प्रिंस कुमार, एक महिला वह दो अन्य लोग शामिल हैं। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सीबीआई अधिकारियों के साथ मारपीट के मामले में रजौली थाने में 8 लोगों पर नामजद और 150-200 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।मारपीट की घटना की वीडियोग्राफी कराई गई है। मारपीट में शामिल लोगों को चिन्हित कर उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Also Read: लॉन्चिंग के तुरंत बाद ही घरों पर गिरा रॉकेट का हिस्सा, देखें वायरल वीडियो

वहीं नवादा के एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि यूजीसी नेट पेपर लीक मामले में सीबीआई की टीम नवादा पहुंची थी। इस दौरान टीम के अधिकारियों ने 2 मोबाइल फोन को जब्त किया है। हालांकि ग्रामीणों ने टीम को नकली समझकर उनके साथ मारपीट की। इस मामले में प्रथिमिकी दर्ज कर एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Love Jihad In Guna: नाम बदला, रेप किया, बनाया वीडियो फिर पीटा और धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button