यामाहा और हीरो को टक्कर देगा नया Aprilia Scooters… नई डिजाइन, ज्यादा पावर, SR 175 स्कूटर लॉन्च से पहले ही आया चर्चा में, जानिए वजह
Aprilia Scooters: अप्रिलिया भारत में जल्द ही अपना नया SR 175 स्कूटर लॉन्च करने जा रही है, जो मौजूदा SR 160 को रिप्लेस करेगा। यह स्कूटर ज्यादा पावरफुल इंजन, बेहतर कनेक्टिविटी फीचर्स और नए डिजाइन के साथ आएगा। इसकी तस्वीरें पहले ही लीक हो चुकी हैं और डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गया है।

Aprilia Scooters: उज्जवल प्रदेश डेस्क. भारतीय टू-व्हीलर बाजार में स्पोर्टी स्कूटर्स की मांग बढ़ रही है। इसी को देखते हुए अप्रिलिया भारत में जल्द ही अपना नया स्कूटर SR 175 लॉन्च करने जा रही है। यह स्कूटर SR 160 की जगह लेगा और ज्यादा पावर व नए फीचर्स के साथ आएगा।
भारत में स्कूटर सेगमेंट पर अप्रिलिया की नजर
अप्रिलिया ने भारतीय बाजार में अब तक मोटरसाइकिल सेगमेंट में अपनी अच्छी पकड़ बनाई है। लेकिन कंपनी स्कूटर सेगमेंट में भी अपनी पकड़ मजबूत करने की तैयारी में है। इसी दिशा में कंपनी अपना नया स्पोर्टी स्कूटर SR 175 लॉन्च करने जा रही है, जो SR 160 को रिप्लेस करेगा।
लीक हुईं तस्वीरें, डीलरशिप पर पहुंचा स्कूटर
SR 175 स्कूटर की तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आ चुकी हैं और यह कुछ डीलरशिप पर भी पहुंच चुका है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे इसी महीने के आखिर तक लॉन्च कर सकती है।
डिजाइन में दिखे RS 457 जैसे एलिमेंट्स
नया SR 175 स्कूटर दिखने में SR 160 जैसा ही है लेकिन इसके ग्राफिक्स और कलर स्कीम में बदलाव किया गया है। इसका रंग और डिजाइन कंपनी की RS 457 और Tuono 457 मोटरसाइकिलों से प्रेरित लगता है। इसमें वी-शेप हेडलाइट, शार्प फ्रंट एप्रन और स्टाइलिश साइड पैनल दिए गए हैं। 14-इंच के पहिए और ओपन रियर सस्पेंशन इसकी स्पोर्टी अपील को बढ़ाते हैं।
नया इंजन और ज्यादा पावर
अप्रिलिया SR 175 में एक नया 174.7cc सिंगल-सिलेंडर, थ्री-वाल्व इंजन मिलने की उम्मीद है। यह इंजन लगभग 12.7 बीएचपी की पावर और 14.14 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसकी तुलना में मौजूदा SR 160 का इंजन 11.11 बीएचपी और 13.44 एनएम का टॉर्क देता है। इस लिहाज से यह नया स्कूटर पावरफुल होने वाला है।
फीचर्स में भी मिलेगा बड़ा अपडेट
नए मॉडल में डिजिटल कंसोल मिलने की संभावना है जो RS 457 से लिया गया है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी होगी और यूजर्स को नेविगेशन, कॉल/मैसेज अलर्ट, जियोफेंसिंग जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
ब्रेकिंग और सस्पेंशन में बदलाव की उम्मीद नहीं
SR 175 के सस्पेंशन, ब्रेक्स और टायर हार्डवेयर पहले जैसे ही रहने की उम्मीद है। यानी परफॉर्मेंस को और ज्यादा स्थिर बनाए रखने के लिए कंपनी ने इन पार्ट्स को पहले जैसा ही रखने का फैसला किया है।
कीमत और मुकाबला
अप्रिलिया SR 160 की कीमत फिलहाल करीब 1.31 लाख रुपये है। नए SR 175 की कीमत इससे थोड़ी ज्यादा हो सकती है। इसका सीधा मुकाबला यामाहा एरोक्स 155 और जल्द लॉन्च होने वाले हीरो जूम 160 से होगा।
सोशल मीडिया पर साइलेंस लेकिन ऑनलाइन चर्चा तेज
फिलहाल कंपनी ने SR 175 को लेकर सोशल मीडिया पर कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन तस्वीरें सामने आ जाने के बाद ग्राहकों में उत्सुकता बढ़ गई है। कंपनी की ओर से किसी भी दिन इसकी ऑफिशियल घोषणा की जा सकती है।
पुराने मॉडल को कहेगा अलविदा
SR 175 के आते ही SR 160 को बाजार से हटाए जाने की पूरी संभावना है। इससे कंपनी को एक नई पहचान और ग्राहकों को एक ताजगीभरा अनुभव मिल सकता है।