Bhopal Love Jihad मामले में नया खुलासा, हिंदू लड़कियां गर्भवती न हो जाएं, इसलिए देते थे पिल्स
Bhopal Love Jihad : महिला आयोग की टीम को पीड़िताओं ने बताया कि कई बार उन्हें जबरन गर्भनिरोधक गोलियां खिलाई गईं ताकि वे गर्भवती न हों।

Bhopal Love Jihad : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. प्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रहे लव जिहाद मामले में एक नया खुलासा हुआ है। हिंदू युवतियों से बलात्कार और ब्लैकमेलिंग के मामले में एक पीड़ित युवती ने बताया कि कई बार उसे आरोपियों द्वारा गर्भनिरोधक गोलियां दी गईं ताकि वे गर्भवती न हों।
दरअसल, हिंदू युवतियों से बलात्कार और ब्लैकमेलिंग के मामले में की जांच के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम 3 दिनों तक भोपाल में रही और इस दौरान पुलिस के जांच अधिकारियों, पुलिस कमिश्नर, और पीड़ित युवतियों से मुलाकात कर उनके बयान दर्ज किए।
जब पीड़िताओं की आपबीती महिला आयोग की टीम में शामिल महिला सदस्यों ने सुनी तो वह सन्न रहे गई। उस हैवानियत को सुनकर उनकी आंखें नम हो गईं। इतना ही नहीं, महिला आयोग की टीम को पीड़िताओं ने बताया कि कई बार उन्हें जबरन गर्भनिरोधक गोलियां खिलाई गईं ताकि वे गर्भवती न हों। इन गोलियों के सेवन के बाद कई पीड़िताओं को शारीरिक तकलीफें हुईं और कुछ का मासिक धर्म चक्र भी प्रभावित हो गया। हिन्दू युवतियों ने बताया कि गोलियां खाने से मना करने पर आरोपियों द्वारा कई बार उनके साथ मारपीट की गई और गोलियां खाने के लिए दबाव डाला गया।
हिंदू छात्राओं के दूर जाने के बाद भी नहीं छोड़ता था गिरोह
इस मामले में फंसी हिन्दू युवतियों को गिरोह दूर जाने के बाद भी नहीं छोड़ता था। पुलिस की जांच में सामने आया है कि भोपाल के टीआइटी कालेज (TIT College) की छात्रा को ही नहीं, उसकी बहन को भी आरोपित फरहान खान ने चंगुल में फंसाया। छात्रा को वह वर्ष 2023 से ब्लैकमेल कर रहा था। फरहान से बचने के लिए वह इंदौर पढ़ने चली गई।
फरहान को पता चला तो वह इंदौर पहुंच गया। आठ अप्रैल की देर रात वह उसके कमरे में घुस गया। उस दौरान छात्रा रिश्ते के एक भाई से फोन पर बात कर रही थी। फरहान ने पहुंचते छात्रा से मारपीट की और दुष्कर्म किया। अचानक हुए घटनाक्रम के बीच छात्रा और उसके भाई की कॉल जारी रही।
फरहान के मोबाइल में मिले 10 से 12 युवतियों के वीडियो
टीआइटी कालेज प्रकरण में पुलिस को आरोपित फरहान के मोबाइल में 10 से 12 युवतियों के वीडियो मिले हैं। महिला पुलिस अधिकारियों ने कुछ छात्राओं से संपर्क कर उनकी काउंसलिंग की है और उन्हें केस करने को कहा है। इस बीच एक और लड़की शिकायत के लिए तैयार हुई है।
संभावना है कि इस मामले में छठी एफआइआर दर्ज हो जाएगी। बता दें कि अब तक भोपाल के पांच थानों में पांच मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इसमें 12 लोगों को आरोपित बनाया गया है।
फरहान की बहन जोया और उसके पति पर भी केस दर्ज
मुख्य आरोपित फरहान खान के अलावा अली, साहिल, साद, अबरार और नबील पर केस दर्ज है। फरहान की बहन जोया और उसके पति पर भी केस दर्ज है। पुलिस आयुक्त ने पूरे प्रकरण की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया है।