WhatsApp पर ChatGPT का नया अपडेट: भारत में यूजर्स को होगा बड़ा फायदा
WhatsApp ChatGPT Update: OpenAI ने WhatsApp के लिए ChatGPT का नया अपडेट जारी किया है, जिससे अब यूजर्स टेक्स्ट के अलावा इमेज और वॉइस मैसेज इनपुट भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह फीचर भारत समेत कई देशों में जारी कर दिया गया है। इस बीच, OpenAI के CEO सैम आल्टमैन की भारत यात्रा को लेकर भी टेक इंडस्ट्री में चर्चा तेज है।

WhatsApp ChatGPT Update: उज्जवल प्रदेश डेस्क. WhatsApp यूजर्स के लिए एक शानदार खबर आई है! OpenAI ने अपने लोकप्रिय AI चैटबॉट ChatGPT को WhatsApp पर इस्तेमाल करने के लिए नया अपडेट जारी किया है। इस अपडेट के तहत अब यूजर्स टेक्स्ट के अलावा इमेज और वॉइस मैसेज इनपुट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
OpenAI के इस नए अपडेट से भारत में WhatsApp यूजर्स को ChatGPT का उपयोग करने में और भी आसानी होगी। कंपनी का कहना है कि यह अपडेट खासतौर पर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद होगा जो वॉइस इनपुट का अधिक इस्तेमाल करते हैं या टेक्स्ट टाइप करने में असहज महसूस करते हैं।
WhatsApp पर ChatGPT का नया अपडेट: OpenAI के इस अपडेट के बाद WhatsApp यूजर्स के लिए चैटिंग का अनुभव पहले से ज्यादा स्मार्ट और आसान हो गया है। आइए जानते हैं इस अपडेट से जुड़ी कुछ खास बातें-
वॉइस मैसेज इनपुट: अब यूजर्स वॉइस मैसेज के जरिए ChatGPT से सवाल पूछ सकते हैं और AI टेक्स्ट में जवाब देगा।
इमेज इनपुट: यूजर्स किसी इमेज को शेयर कर उससे जुड़े सवाल पूछ सकते हैं, और ChatGPT उस इमेज को समझकर जवाब देगा।
बेहतर AI अनुभव: यह अपडेट AI इंटरैक्शन को पहले से ज्यादा नेचुरल और इंटेलिजेंट बनाएगा।
भारत में WhatsApp यूजर्स को क्या होगा फायदा?
भारत में WhatsApp सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। ऐसे में OpenAI का यह अपडेट यहां के यूजर्स के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है।
- मल्टीमॉडल AI सपोर्ट: अब यूजर्स सिर्फ टेक्स्ट ही नहीं, बल्कि वॉइस और इमेज के जरिए भी सवाल पूछ सकते हैं।
- भाषा की परेशानी खत्म: वॉइस इनपुट के कारण उन यूजर्स को भी फायदा होगा जो टाइपिंग में सहज नहीं होते।
- WhatsApp के जरिए आसान एक्सेस: पहले सिर्फ OpenAI की वेबसाइट और ऐप से ChatGPT एक्सेस किया जा सकता था, लेकिन अब इसे WhatsApp के जरिए भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।
सैम आल्टमैन की भारत यात्रा पर सबकी निगाहें
इस बीच, OpenAI के CEO सैम आल्टमैन की भारत यात्रा को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं। आल्टमैन 7 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे हैं और वे सरकार, टेक इंडस्ट्री के दिग्गजों और स्टार्टअप्स से मुलाकात करेंगे।
आल्टमैन की यात्रा क्यों अहम?
सरकारी मुलाकातें: वे भारत सरकार के अधिकारियों से मिलकर AI टेक्नोलॉजी और रेगुलेशन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं।
इंडस्ट्री पार्टनरशिप: OpenAI भारत में अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए भारतीय कंपनियों के साथ साझेदारी की संभावनाओं पर बात कर सकता है।
चीनी AI कंपनियों से मुकाबला: OpenAI को चीन की कंपनी DeepSeek से कड़ी टक्कर मिल रही है, जिसका नया AI मॉडल R1 तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।
क्या WhatsApp पर ChatGPT पूरी तरह फ्री रहेगा?
OpenAI का यह फीचर फिलहाल फ्री में उपलब्ध कराया गया है, लेकिन भविष्य में इसके लिए कुछ सीमाएं लागू की जा सकती हैं। संभावना है कि फ्री यूजर्स के लिए बेसिक AI मॉडल उपलब्ध रहेगा, जबकि एडवांस फीचर्स के लिए ChatGPT Plus जैसी पेड सब्सक्रिप्शन मॉडल लाया जा सकता है।
ऐसे करें WhatsApp पर ChatGPT का इस्तेमाल
अगर आप भी WhatsApp पर ChatGPT का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो ये स्टेप्स फॉलो करें…
1. OpenAI द्वारा जारी ऑफिशियल WhatsApp नंबर सेव करें।
2. WhatsApp पर चैट ओपन करें और “Hi” या “Start” टाइप करें।
3. आप टेक्स्ट, वॉइस या इमेज इनपुट के जरिए सवाल पूछ सकते हैं।
4. ChatGPT आपको तुरंत जवाब देगा।