बार्सिलोना चैंपियंस लीग से बाहर, लगातार दूसरी बार खेलेगी यूरोपा लीग

बार्सिलोना
बार्सिलोना की टीम अपने होम ग्राउंड पर एक भी गोल नहीं कर सकी। बायर्न म्यूनिख से बार्सिलोना की टीम में शामिल होने वाले पोलैंड के स्टार स्ट्राइकर लेवान्डॉस्की एक बार फिर से अपनी पुरानी टीम के खिलाफ फेल रहे।

स्पेन की दो टीमें बार्सिलोना और एटलेटिको मैड्रिड चैंपियंस लीग से बाहर हो चुकी हैं। बुधवार को दोनों टीमें अपना मैच जीतने में नाकाम रहीं। पांच बार की चैंपियन बार्सिलोना को जर्मनी के क्लब बायर्न म्यूनिख ने 3-0 से रौंद दिया। इस हार के बाद टीम लगातार दूसरे सीजन में चैंपियंस लीग के ग्रुप दौर में बाहर हो गई। उसे फिर से यूरोपा लीग में खेलना होगा। महान फुटबॉल खिलाड़ियों में एक लियोनल मेसी के जाने के बाद टीम लगातार दूसरे सीजन में चैंपियंस लीग के नॉकआउट राउंड में नहीं पहुंच पाई।

बार्सिलोना की टीम अपने होम ग्राउंड पर एक भी गोल नहीं कर सकी। बायर्न म्यूनिख से बार्सिलोना की टीम में शामिल होने वाले पोलैंड के स्टार स्ट्राइकर लेवान्डॉस्की एक बार फिर से अपनी पुरानी टीम के खिलाफ फेल रहे। बायर्न के लिए सादियो माने ने 10वें मिनट में पहला गोल किया। उनके बाद 31वें मिनट में एरिक मैक्सिम ने दूसरा गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया। मैच खत्म होने से ठीक पहले इंजरी टाइम (90+5वें मिनट) में बेंजामिन पवार्ड ने तीसरा गोल कर बार्सिलोना को बाहर कर दिया।

बार्सिलोना को नॉकआउट राउंड में पहुंचने के लिए इस मैच को जीतना जरूरी था। साथ ही उसे इंटर मिलान और विक्टोरिया प्लाजेन के मैच के नतीजों पर भी निर्भर रहना था। अगर विक्टोरिया प्लाजेन मैच जीत लेती या ड्रॉ करा लेती तो बार्सिलोना की उम्मीदें जिंदा रहतीं। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। इंटर ने विक्टोरिया प्लाजेन को 4-0 से हराकर बार्सिलोना की उम्मीदें तोड़ दीं। उसके बाद बायर्न ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी।

अन्य मैचों के नतीजे
एटलेटिको मैड्रिड की बात करें तो उसे भी जर्मनी के क्लब बायर लेवरकुसेन ने 2-2 की बराबरी पर रोक दिया। इस ड्रॉ के बाद एटलेटिको की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। वहीं, पोर्टो ने क्लब ब्रुज को 4-0 से रौंद दिया। एंत्राक्त फ्रेंकफर्ट ने मार्सिले के खिलाफ 2-1 से जीत हासिल की। लिवरपूल ने अयाक्स को 3-0 से रौंद दिया। नेपोली ने रेंजर्स को 3-0 से हराया। वहीं, टॉटेनहम हॉटस्पर और स्पोर्टिंग के बीच मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा।

 

Related Articles

Back to top button