Bhopal Sports: अरेरा प्रीमियर लीग इंटर हाउस क्रिकेट प्रतियोगिता 26 मई से
Bhopal Sports: अरेरा समर क्रिकेट कैंप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए अरेरा प्रीमियर लीग इंटर हाउस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
भोपाल
Bhopal Sports: अरेरा समर क्रिकेट कैंप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए अरेरा प्रीमियर लीग इंटर हाउस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता में तीन वर्गों (अंडर- 14, अंडर- 16 एवं अंडर- 19+ प्लस) में खेली जाएगी। यह प्रतियोगिता 26 से ओल्ड कैंपियन ग्राउंड पर खेली जाएगी।
हाउस के नाम
सत्यमेव जयते, वन्दे मातरम्, जय हिंद, सुभाष चन्द्र बोस, भगत सिंह, चंद्र शेखर आजाद, कपिलदेव, सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी रखे गए हैं। यह मैच 50-50 ओवरों की पारी में खेले जायेंगे। इंटर हाउस के बाद अरेरा अकादमी के लिए चुने गये प्लेयर्स इंटर अकादमी (आमंत्रित अकादमी) प्रतियोगिता में भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता 5 जून से शुरू होगी।